भीनमाल (जालोर). कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को भीनमाल के विकास भवन में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें कोरोना काल में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने वाले भामाशाहों और प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सेवा करने वाले सामाजिक संघठन, डॉक्टर, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों, पालिका कर्मचारियों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को उपखंड अधिकारी अवदेश मीणा ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान कुल 79 लोगों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः जालोर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 295 पर
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने कोरोना योद्धाओं की जमकर प्रशंशा की. साथ ही कहा कि इस बीमारी से बचने के जागरूकता और सावधानी ही उपाय है. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम राज वोहरा ने भी भामाशाह, सामाजिक संस्थाओं और कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में नरेश अग्रवाल, बलराम बंजारा, सुरेश सोनी, संजय माथुर, संपत राज, अग्रवाल श्याम और शेखावत सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड ने किया.