ETV Bharat / state

क्वॉरेंटइन सेंटर में मिल रहा है घर जैसा खाना, देशी सब्जी और रोटी के साथ खिलाया जा रहा हलवा - क्वॉरेंटइन सेंटर में खाना

जालोर में चितलवाना के संघवी लहरीदेवी लाधमलजी मरडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 40 प्रवासी लोग क्वॉरेंटाइन किए गए है. जिनके लिए खाने की व्यवस्था भामाशाह प्रेमा देवी के परिवार द्वारा की जारी है.

Jalore news,  Quarantine Center of jalore, rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  सांचोर के क्वॉरेंटइन सेंटर,  क्वॉरेंटइन सेंटर में खाना,  चितलवाना के भामाशाह
घर जैसा खाना
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:27 AM IST

सांचोर (जालोर). कोरोना महामारी से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है और इसी कड़ी में बाहर से आए हुए लोगों को अलग रहने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की जा रही है.

क्वॉरेंटइन सेंटर में घर जैसा खाना

इसी कड़ी में चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय पर सरकारी स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भामाशाह प्रेमा देवी द्वारा इनके स्वास्थ्य की देखभाल से लेकर खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन वार्ड में घर जैसा खाना दिया जा रहा है, जिससे उन्हें घर की कमी महसूस ना हो. साथ ही उन्हें मालूम नहीं चले कि वह घर से दूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में है.

पढ़ेंः मिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार

भामाशाह प्रेमा देवी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोंगो के लिए सुबह नाश्ता, दोपहर और शाम का खाना बनाती है. इनके खाने में सांगरी की देशी सब्जी, दाल, हलवा सहित पौष्टिक भोजन परोसा जाता है. यहां तक कि यह खाना भामाशाह प्रेमा देवी द्वारा अपने घर पर बनाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाता है.

सांचोर (जालोर). कोरोना महामारी से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है और इसी कड़ी में बाहर से आए हुए लोगों को अलग रहने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की जा रही है.

क्वॉरेंटइन सेंटर में घर जैसा खाना

इसी कड़ी में चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय पर सरकारी स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भामाशाह प्रेमा देवी द्वारा इनके स्वास्थ्य की देखभाल से लेकर खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन वार्ड में घर जैसा खाना दिया जा रहा है, जिससे उन्हें घर की कमी महसूस ना हो. साथ ही उन्हें मालूम नहीं चले कि वह घर से दूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में है.

पढ़ेंः मिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार

भामाशाह प्रेमा देवी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोंगो के लिए सुबह नाश्ता, दोपहर और शाम का खाना बनाती है. इनके खाने में सांगरी की देशी सब्जी, दाल, हलवा सहित पौष्टिक भोजन परोसा जाता है. यहां तक कि यह खाना भामाशाह प्रेमा देवी द्वारा अपने घर पर बनाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.