जालोर. कोविड-19 वैक्सीनेशन गतिविधियों के प्रबंधन और सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन में हुआ. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमाशंकर भारती ने बताया कि जिला स्तरीय टीओटी प्रशिक्षण में CHC और PHC के चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान की जाने वाली तैयारियों से संबंधित प्रशिक्षण पर चर्चा की गई.
प्रशिक्षण के दौरान शशांक पाठक और RCHO डॉ. आरएस भारती ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का परिचय, टीकाकरण सत्रों की प्लानिंग, टीकाकरण करने का विधिवत तरीका के बारे में जानकारी दी. साथ ही कोल्ड चेन मैनेजमेंट, सूचनाओं को साॅफ्टवेयर में अपडेट कना, एईएफआई के दौरान किया जाने वाले प्रबंधन, समुदाय स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने सहित तमाम जानकारियां दी गईं.
पढ़ें- जालोर में भाजपा के नेताओं ने की PC, बोले- नए कृषि कानून मजबूत करेंगे देश के अन्नदाता की रीढ़
अफवाह एवं भ्रांतियों को दूर करते हुए सही एवं सटीक जानकारी आमजन तक पहुंचाने, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रिपोंर्टिंग प्रपत्रों आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान जिले के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.