भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस से निपटने के लिए के लिए कई कदम आगे आ रहे है. एक तरफ डॉक्टरों की टीम और सरकार इसको युद्ध की तरह देख रही है, तो दूसरी तरफ अब कई समाजसेवी संगठनों ने भी लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय भीनमाल में परीक्षार्थियों के कोरोना वायरस से बचाव के लिए आंजणा विद्यार्थी परिषद् (आविप) ने हैंड सैनेटाइजेशन करवाया.
आविप से सह संस्थापक विक्रम चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा देने आते हैं. ऐसे में एहतियातन तौर पर बचाव के लिए आंजणा विद्यार्थी परिषद ने एक बड़ी पहल करते हुए. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व हाथों को सेनिटाइजर से साफ करवाया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिप्रारानी पोद्दार ने इस महामारी से बचाव के लिए की गई पहल की सराहना की.
यह भी पढ़ें- Corano से बचाव ही सुरक्षा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुलिस कर रही जागरूक
वायरस से बचाव ही उपाय है
कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी कर बताया गया है कि बचाव ही उपाय है. कोरोना वायरस से बचने के लिए बाहर नहीं घूमना घर में रहना और अपने हाथों को बार-बार धोना है. इस तरह के कार्य कर वायरस से दूर रहा जा सकता है.