रानीवाड़ा (जालोर). सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के रानीवाड़ा पहुंचने पर उनके स्वागत के दौरान में कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली. यहां कांग्रेस के एक गुट ने उनका भव्य स्वागत किया, लेकिन दूसरे गुट के सदस्य उनका स्वागत करने नहीं पहुंचे थे.
दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव से रानीवाड़ा में कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिल रही है. एक गुट के गोदाराम देवासी, भूपेंद्र सिंह देवड़ा, नाथाभाई पटेल और राधेश्याम चौधरी ने विधानसभा में टिकट की प्रबल मांग की थी. लेकिन पार्टी ने पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी को उम्मीदवार बनाकर विधानसभा चुनाव में उतारा था. विधानसभा चुनाव में भाजपा के नारायण सिंह देवल के सामने कांग्रेस के रतन देवासी को हार का सामना करना पड़ा था.
विधानसभा चुनाव के बाद गुटबाजी एक बार फिर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के स्वागत में दिखाई दी. इसमें कांग्रेस के एक गुट के गोदाराम देवासी, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह देवड़ा और नाथा भाई पटेल ने सहकारिता मंत्री आंजना का स्वागत किया. लेकिन, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी की टीम का एक भी कार्यकर्ता वहां नजर नहीं आया. इससे साफ पता चलता है कि रानीवाड़ा में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का दौर जारी है.
इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना जैसे ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और मुस्कुराते हुए पूछा कि क्या टीम खड़ी है? तभी एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि वो ही टीम है. इससे साफ है कि जाहिर होता है कि रानीवाड़ा में कांग्रेस में दो टीमें बनी हुई हैं. एक टीम पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी की है. वहीं, दूसरी टीम में गोदाराम देवासी , राधेश्याम चौधरी , भूपेंद्र सिंह देवड़ा और नाथाभाई पटेल शामिल है.
बता दें कि सहकारिता मंत्री आंजना ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव जालौर-सिरोही सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. जिससे मंत्री आंजना का जालौर-सिरोही के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क है. वहीं, रविवार को मंत्री आंजना द्वारा बोले गए शब्द और कांग्रेस के एक गुट द्वारा आंजना का स्वागत करना चर्चा का विषय बन हुआ है.