ETV Bharat / state

जालोर : भीनमाल के कुकावास में गौ माता चौक का उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:56 PM IST

भीनमाल के ग्राम पंचायत कुकावास के कूका-मेड़ा में हरियाली अमावस से श्रावण पूर्णिमा तक 1000 पोधारोपण किया गया है. वहीं ग्राम पंचायत कुकावास में गौ माता की मूर्ति युक्त गौ माता चौक का निर्माण किया गया है.

Bhinmal news, Gau Mata Chowk, jalore
भीनमाल के कुकावास में गौ माता चौक का उद्घाटन

भीनमाल (जालोर). ग्राम पंचायत कुकावास के कूका-मेड़ा में गांव के लोगों की ओर से हरियाली अमावस से श्रावण पूर्णिमा तक 1000 पोधों का रोपण किया गया है. वहीं ग्राम पंचायत कुकावास में गौ माता की मूर्ति युक्त गौ माता चौक का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन और लोकार्पण संतों की मौजूदगी में किया गया है.

यह भी पढ़ें- बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में स्पीकर को HC का नोटिस, 6 अगस्त को सुनवाई

इस दौरान प्रशासिनक अधिकारी राकेश पुरोहित, विश्नोई संत श्यामदास महाराज की ओर से गौ माता चौक का उद्घाटन किया गया है. गांव के गौ माता चौक पर हरे कृष्णा द्वारा गौमाता को समर्पित कथा और सत्संग आयोजित हुई. जिसमें सहायक आयुक्त जीएसटी ओम प्रकाश बिश्नोई और कुकावास गांव के ग्रामवासी और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...42 RPS अधिकारी, 21 ASP और 21 DYSP इधर से उधर

कई सालों से प्रदेश में अधिकारी अपने भक्ति भाव को लेकर चर्चा में है. राकेश पुरोहित राजकीय सेवा के साथ-साथ गौ सेवा का कार्य भी लंबे समय से कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने कुकावास ग्राम में लोगों को प्रेरित कर गो माता चौक बनाया है. इस दौरान उन्होंने गांव-गांव में गौ माता चौक बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि गायों के प्रति दया भाव और गौ रक्षा के लिए हर गांव में गौ माता चौक बनाया जाए, जिससे लोगों में गायों के प्रति सकारात्मक भावना प्रकट हो.

भीनमाल (जालोर). ग्राम पंचायत कुकावास के कूका-मेड़ा में गांव के लोगों की ओर से हरियाली अमावस से श्रावण पूर्णिमा तक 1000 पोधों का रोपण किया गया है. वहीं ग्राम पंचायत कुकावास में गौ माता की मूर्ति युक्त गौ माता चौक का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन और लोकार्पण संतों की मौजूदगी में किया गया है.

यह भी पढ़ें- बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में स्पीकर को HC का नोटिस, 6 अगस्त को सुनवाई

इस दौरान प्रशासिनक अधिकारी राकेश पुरोहित, विश्नोई संत श्यामदास महाराज की ओर से गौ माता चौक का उद्घाटन किया गया है. गांव के गौ माता चौक पर हरे कृष्णा द्वारा गौमाता को समर्पित कथा और सत्संग आयोजित हुई. जिसमें सहायक आयुक्त जीएसटी ओम प्रकाश बिश्नोई और कुकावास गांव के ग्रामवासी और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...42 RPS अधिकारी, 21 ASP और 21 DYSP इधर से उधर

कई सालों से प्रदेश में अधिकारी अपने भक्ति भाव को लेकर चर्चा में है. राकेश पुरोहित राजकीय सेवा के साथ-साथ गौ सेवा का कार्य भी लंबे समय से कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने कुकावास ग्राम में लोगों को प्रेरित कर गो माता चौक बनाया है. इस दौरान उन्होंने गांव-गांव में गौ माता चौक बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि गायों के प्रति दया भाव और गौ रक्षा के लिए हर गांव में गौ माता चौक बनाया जाए, जिससे लोगों में गायों के प्रति सकारात्मक भावना प्रकट हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.