ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कस्बे में लागू कर्फ्यू - रानीवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामला

जालोर के रानीवाड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया है. युवक 3 मई को अहमदाबाद से रानीवाड़ा आया था. वहीं पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कस्बे में कलेक्टर ने कर्फ्यू लगा दिया.

jalore news, corona positive, corona virus
रानीवाड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आया सामने
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:12 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कस्बे के सरस डेयरी के पीछे रहने वाले एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से रानीवाड़ा कस्बे में हड़कंप मच गया है. ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल पुरोहित ने बताया कि एक युवक 3 मई को अहमदाबाद से रानीवाड़ा आया था, जिसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल जोधपुर भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद रानीवाड़ा कस्बे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कर्फ्यू लगा दिया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा

उन्होंने बताया कि युवक के घर आने के बाद कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया था, जिसकी मेडिकल कॉलेज जोधपुर से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में पीड़ित युवक को जालोर रेफर किया गया है, जबकि युवक के परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि युवक लम्बे समय से अहमदाबाद में रहता है. वहां वो सोने-चांदी का व्यापार करता है. लॉकडाउन के चलते वह अहमदाबाद में ही फंसा था, लेकिन 3 मई को एक्टिवा लेकर अहमदाबाद से घर आ गया था. घर आने के बाद उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस दौरान कोरोना के लक्षण दिखने के कारण सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

युवक का पिता है बीएलओ

जानकारी के अनुसार युवक के पिता रानीवाड़ा में बीएलओ (बूथ लेव अधिकारी) है. बीएलओ को कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसके कारण जिला प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है. बताया जा रहा है कि युवक, पिता और उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं पूरे परिवार के लोगों का सैम्पल लेकर पाली के मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा जाएगा.

रानीवाड़ा (जालोर). कस्बे के सरस डेयरी के पीछे रहने वाले एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से रानीवाड़ा कस्बे में हड़कंप मच गया है. ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल पुरोहित ने बताया कि एक युवक 3 मई को अहमदाबाद से रानीवाड़ा आया था, जिसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल जोधपुर भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद रानीवाड़ा कस्बे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कर्फ्यू लगा दिया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा

उन्होंने बताया कि युवक के घर आने के बाद कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया था, जिसकी मेडिकल कॉलेज जोधपुर से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में पीड़ित युवक को जालोर रेफर किया गया है, जबकि युवक के परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि युवक लम्बे समय से अहमदाबाद में रहता है. वहां वो सोने-चांदी का व्यापार करता है. लॉकडाउन के चलते वह अहमदाबाद में ही फंसा था, लेकिन 3 मई को एक्टिवा लेकर अहमदाबाद से घर आ गया था. घर आने के बाद उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस दौरान कोरोना के लक्षण दिखने के कारण सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

युवक का पिता है बीएलओ

जानकारी के अनुसार युवक के पिता रानीवाड़ा में बीएलओ (बूथ लेव अधिकारी) है. बीएलओ को कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसके कारण जिला प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है. बताया जा रहा है कि युवक, पिता और उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं पूरे परिवार के लोगों का सैम्पल लेकर पाली के मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.