ETV Bharat / state

महीनों पहले टिड्डियों ने बर्बाद कर दिया था फसल, मुआवजे के लिए आज भी तरस रहे किसान - locust attack in jalore]

जालोर में दिसंबर और जनवरी में टिड्डी दल ने जिले के गांवों में धावा बोला था. जिसके कारण टिड्डियों के झुंड ने जिले के 250 से ज्यादा गांवों में रबी की फसल को बर्बाद कर दिया था. उस समय राज्य सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की घोषणा की थी. जिसके बाद आधे किसानों का प्रति हेक्टेयर 13 हजार 500 का मुआवजा आया, लेकिन आज भी ऐसे कई किसान हैं जो मुआवजे के लिए तरस रहे हैं. उनको अभी तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है.

जालोर न्यूज, rajasthan news
किसानों को सरकार से अब तक नहीं मिला मुआवजा
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:30 PM IST

जालोर. जिले में 13 दिसम्बर को टिड्डी ने बाड़मेर, जालोर जिले के गांवों में पहली बार प्रवेश किया था. उसके बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह तक अलग अलग टिड्डियों के झुंड किसानों के खेतों पर आक्रमण करते रहे. जिस समय किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल को टिड्डी ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया. किसानों को अरबों का नुकसान होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के हालात जानने जिले के सांचौर में आए और किसानों से रू-ब-रू हुए.

किसानों को सरकार से अब तक नहीं मिला मुआवजा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या सुनी और स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की घोषणा भी की थी. स्पेशल गिरदावरी होने के बाद जिले में जिन किसानों को नुकसान हुआ था उनकी सूची बनाई. जिसके बाद आधे किसानों को तो प्रति हेक्टेयर 13 हजार 500 रुपए मुआवजा जमा हो गया, लेकिन आधे किसानों के खाते में पैसा जमा नहीं हुआ था.

पढ़ें- जालोर : सिणधरा बांध के किनारे बसी आबादी को दूसरी जगह बसाने की मांग...

ऐसे में कई किसान आज भी मुआवजे के इंतजार में प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. किसानों ने बताया कि टिड्डी ने रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था. उसके बाद लगातार किसान मुआवजे की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की ओर से सुनवाई नहीं की जा रही है.

जालोर न्यूज, rajasthan news
टिड्डियों ने किसानों की फसल को किया खराब

टिड्डी प्रभावित किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पांचाराम आंजना ने बताया कि जिले में टिड्डियों ने रबी की फसल को नुकसान पहुंचाया था. उसके बाद राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला मुआवजा आधे किसानों के खातों में जमा हुआ था, लेकिन 50% किसान आज भी मुआवजे से वंचित है. उन्होंने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर दो बार उपखंड अधिकारी को धरना देकर ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन अभी तक किसानों को उनका हक नहीं मिला है.

जालोर न्यूज, rajasthan news
मुआवजे की आस में किसान

250 से ज्यादा गांवों में हुआ था नुकसान...

दिसंबर और जनवरी में अलग-अलग दिनों में टिड्डियों के झुंड ने धावा बोला और रबी की फसल बर्बाद कर दी थी. उस समय की गई गिरदावरी में 250 से ज्यादा गांवों में 25 हजार 314 किसानों के डेढ़ लाख हेक्टेयर में नुकसान होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से 36 करोड़ 97 लाख की राशि किसानों को मुआवजे के तौर पर आवंटित की गई थी. जिसमें से आधे किसानों के खातों में पैसा जमा हो गया है, जबकि करीबन 10 से 12 हजार किसान जिलेभर में मुआवजे को लेकर भटक रहे हैं.

जालोर न्यूज, rajasthan news
जिला कलेक्ट्रेट से भी नहीं मिल रही मदद

जिला कलेक्टर बदलने और कोरोना के कारण किसानों की उम्मीद पर फिरा पानी

जिले में तत्कालीन जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने अपने स्तर पर अच्छी मेहनत करके टिड्डी नष्ट करने के लिए कीटनाशक से लेकर किसानों को मुआवजा राशि स्वीकृत करवाई थी. साथ में कड़ी मॉनिटरिंग से किसानों के खातों में पैसा जमा करवाया था, लेकिन फरवरी में कलेक्टर सोनी का तबादला हो गया. जिसके बाद हिमांशु गुप्ता ने जॉइन किया ही था कि उसके कुछ दिन बाद कोरोना आ गया. ऐसे में अब तक किसानों के मुआवजे की राशि अटकी हुई पड़ी है.

जालोर. जिले में 13 दिसम्बर को टिड्डी ने बाड़मेर, जालोर जिले के गांवों में पहली बार प्रवेश किया था. उसके बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह तक अलग अलग टिड्डियों के झुंड किसानों के खेतों पर आक्रमण करते रहे. जिस समय किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल को टिड्डी ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया. किसानों को अरबों का नुकसान होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के हालात जानने जिले के सांचौर में आए और किसानों से रू-ब-रू हुए.

किसानों को सरकार से अब तक नहीं मिला मुआवजा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या सुनी और स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की घोषणा भी की थी. स्पेशल गिरदावरी होने के बाद जिले में जिन किसानों को नुकसान हुआ था उनकी सूची बनाई. जिसके बाद आधे किसानों को तो प्रति हेक्टेयर 13 हजार 500 रुपए मुआवजा जमा हो गया, लेकिन आधे किसानों के खाते में पैसा जमा नहीं हुआ था.

पढ़ें- जालोर : सिणधरा बांध के किनारे बसी आबादी को दूसरी जगह बसाने की मांग...

ऐसे में कई किसान आज भी मुआवजे के इंतजार में प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. किसानों ने बताया कि टिड्डी ने रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था. उसके बाद लगातार किसान मुआवजे की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की ओर से सुनवाई नहीं की जा रही है.

जालोर न्यूज, rajasthan news
टिड्डियों ने किसानों की फसल को किया खराब

टिड्डी प्रभावित किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पांचाराम आंजना ने बताया कि जिले में टिड्डियों ने रबी की फसल को नुकसान पहुंचाया था. उसके बाद राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला मुआवजा आधे किसानों के खातों में जमा हुआ था, लेकिन 50% किसान आज भी मुआवजे से वंचित है. उन्होंने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर दो बार उपखंड अधिकारी को धरना देकर ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन अभी तक किसानों को उनका हक नहीं मिला है.

जालोर न्यूज, rajasthan news
मुआवजे की आस में किसान

250 से ज्यादा गांवों में हुआ था नुकसान...

दिसंबर और जनवरी में अलग-अलग दिनों में टिड्डियों के झुंड ने धावा बोला और रबी की फसल बर्बाद कर दी थी. उस समय की गई गिरदावरी में 250 से ज्यादा गांवों में 25 हजार 314 किसानों के डेढ़ लाख हेक्टेयर में नुकसान होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से 36 करोड़ 97 लाख की राशि किसानों को मुआवजे के तौर पर आवंटित की गई थी. जिसमें से आधे किसानों के खातों में पैसा जमा हो गया है, जबकि करीबन 10 से 12 हजार किसान जिलेभर में मुआवजे को लेकर भटक रहे हैं.

जालोर न्यूज, rajasthan news
जिला कलेक्ट्रेट से भी नहीं मिल रही मदद

जिला कलेक्टर बदलने और कोरोना के कारण किसानों की उम्मीद पर फिरा पानी

जिले में तत्कालीन जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने अपने स्तर पर अच्छी मेहनत करके टिड्डी नष्ट करने के लिए कीटनाशक से लेकर किसानों को मुआवजा राशि स्वीकृत करवाई थी. साथ में कड़ी मॉनिटरिंग से किसानों के खातों में पैसा जमा करवाया था, लेकिन फरवरी में कलेक्टर सोनी का तबादला हो गया. जिसके बाद हिमांशु गुप्ता ने जॉइन किया ही था कि उसके कुछ दिन बाद कोरोना आ गया. ऐसे में अब तक किसानों के मुआवजे की राशि अटकी हुई पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.