रानीवाड़ा (जालोर). जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जागरूकता अभियान जारी है. इसके तहत जसवंतपुरा में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने किसान गोष्ठियों के माध्यम से कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में अवगत कराया. राजीव गांधी सेवा केंद्र में जसवंतपुरा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने किसानों को ई-मित्र केंद्र के माध्यम से अपनी फसल बीमा कराने और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी.
पढ़ें: उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार
एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने किसान गोष्ठी में भाग लेकर उपस्थित किसानों को फसल बीमा योजना और कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. वहीं, जसवंतपुरा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जसवंतपुरा सहित जालोर जिले के किसानों तक पहुंचाने के लिए बीमा कंपनी बजाज एलायंज जीआईसी द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से गांव -गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
साथ ही जिले के बैकों और कॉमन सर्विस सेंटर (ई-मित्र कियोस्क) को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल संचालन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जिससे कृषकों का डेटा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर अपलोड करने में कोई त्रुटि ना हो.
बता दें कि जालोर जिले में अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर कुल 88136 कृषकों की बीमा पॉलिसी दर्ज हो चुकी है, जिसमें 86865 ऋणी कृषक और 1271 गैर ऋणी कृषक के रुप में पंजीकृत हो चुके हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है, इसलिए कृषकों से अपील की जा रही है कि वो अपने संबंधित बैंक शाखा या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (ई-मित्र कियोस्क) पर संपर्क कर अपनी फसल का बीमा करवा लें.