रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा मुख्यालय पर रविवार को लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग सुबह से ही घरों में रहे और पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताया. पीएम के किए गए आह्वान पर रानीवाड़ा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 5 बजने के साथ ही चारों ओर से ताली, थाली, घंटी, ढोल नगाड़े और शंखनाद की ही आवाज सुनाई दी.
वहीं, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव पहाड़पुरा में घंटी और थाली बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का आभार जताया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव और जालोर जिले के निवर्तमान जिला प्रमुख डॉ. वन्नेसिंह गोहिल ने भी कोरोना के कर्मवीरों का थाली बजाकर सम्मान किया.
विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा, कि पीएम के आह्वान पर हमने डॉक्टर, पुलिसकर्मी और जो भी इस समय देश की इस आपातकालीन स्थिति में कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और अपना कार्य बखूभी निभा रहा है, वह आज हमारे सेनानी हैं. हमने आज उनके सम्मान में ताली, थाली, घंटी और शंख बजा इन सभी का समर्थन किया है.
कोरोना से लड़ने वालों का थाली बजाकर किया अभिवादन
जालोर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को कोरोना वायरस के बचाव को लेकर दिनभर जनता कर्फ्यू लगा रहा. लोगों ने अपनी इच्छा से अपने घरों में कैद रहे, जिसके बाद शाम को लोगों ने अपने घरों की छत पर चढ़कर थाली बजाकर कोरोना वायरस से लड़ने वाले चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों का अभिवादन किया.
पढ़ें- जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात
इस दौरान लोगों ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन चिकित्सा विभाग के कार्मिक अपनी जान की परवाह किए बगैर पीड़ित मरीजों की जान बचाने में लगे हुए हैं. जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा, कि जनता कर्फ्यू को आम लोगों ने पूरी निष्ठा के साथ प्रशासन का साथ दिया.
कोरोना वायरस को लेकर लोग बरत रहे हैं सर्तकता
जिले में अभी तक कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी प्रशासन पूरी तरह तैनात है. जगह-जगह बाहर से आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की गई है. हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं लोग भी काफी जागरूक नजर आ रहे हैं. सुबह से लोगों ने अपने आप को घरों में कैद रखा. शाम को भी कुछ लोग घर से बाहर आए, लेकिन थाली बजाने के बाद वापस अपने आप को घरों में बंद कर दिया.