रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर को अचानक तेज हवा के साथ हुई मुसलाधार बारिश से रानीवाड़ा, सांकड़ और जसवंतपुरा डिस्कॉम क्षेत्र में अलग अलग फिडर लाइन के विद्युत पोल गिर गए. जिससे रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई.
हालांकि क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के साथ अंधड़ से क्षेत्र के अमूमन लोगों के घरों की छत से टीनशेड और छप्परों का मलबा उड़कर दूर जाकर खेतों में गिर गया. रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में अभी तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है. कई गांवों में बिजली सप्लाई के विद्युत पोल और विद्युत ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली सप्लाई ठप होने से आमजन प्रभावित है.
पढ़ें- जालोर: गांव में अजगर देखकर मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
रानीवाड़ा विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा ने बताया कि क्षेत्र भर में आए अंधड़ से रानीवाड़ा, सांकड़ और जसवंतपुरा डिस्कॉम क्षेत्र में विभिन्न जीएसएस क्षेत्र में विद्युत पोल डेमेज होने के कारण बिजली लाइन ठप है. पोल बदलने का काम जारी है. जल्द सप्लाई सुचारू करवाने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि अंधड़ से जसवंतपुरा, रानीवाड़ा और सांकड़ डिस्कॉम क्षेत्र में 73 विधुत पोल गिरे हैं. अभी तक 50 से अधिक पोल बदल दिये गए हैं.