ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा क्षेत्र में तेज अंधड़ से गिरे पोल, कई गांवों में बिजली सप्लाई बंद

जालोर के रानीवाड़ा में दोपहर को हुई तेज बारिश के कारण कई विद्युत पोल गिर गए. जिसके कारण लोगों के घरों में बिजली की सप्लाई बंद हो गई. तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन बारिश के साथ अंधड़ से लोगों के घरों की छत से टीनशेड और छप्पर भी उड़ गए. इस मामले में अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा ने कहा कि 50 से अधिक बिजली के पोल बदल दिए गए हैं और बाकी को बदलने का काम जारी है.

राजस्थान की खबर, jalore news
तेज बारिश से जालोर में गिरे बिजली के पोल
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 2:07 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर को अचानक तेज हवा के साथ हुई मुसलाधार बारिश से रानीवाड़ा, सांकड़ और जसवंतपुरा डिस्कॉम क्षेत्र में अलग अलग फिडर लाइन के विद्युत पोल गिर गए. जिससे रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई.

राजस्थान की खबर, jalore news
50 से अधिक पोलों को किया गया ठीक

हालांकि क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के साथ अंधड़ से क्षेत्र के अमूमन लोगों के घरों की छत से टीनशेड और छप्परों का मलबा उड़कर दूर जाकर खेतों में गिर गया. रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में अभी तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है. कई गांवों में बिजली सप्लाई के विद्युत पोल और विद्युत ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली सप्लाई ठप होने से आमजन प्रभावित है.

राजस्थान की खबर, jalore news
बिजली के 73 पोल गिरे

पढ़ें- जालोर: गांव में अजगर देखकर मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

रानीवाड़ा विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा ने बताया कि क्षेत्र भर में आए अंधड़ से रानीवाड़ा, सांकड़ और जसवंतपुरा डिस्कॉम क्षेत्र में विभिन्न जीएसएस क्षेत्र में विद्युत पोल डेमेज होने के कारण बिजली लाइन ठप है. पोल बदलने का काम जारी है. जल्द सप्लाई सुचारू करवाने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि अंधड़ से जसवंतपुरा, रानीवाड़ा और सांकड़ डिस्कॉम क्षेत्र में 73 विधुत पोल गिरे हैं. अभी तक 50 से अधिक पोल बदल दिये गए हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर को अचानक तेज हवा के साथ हुई मुसलाधार बारिश से रानीवाड़ा, सांकड़ और जसवंतपुरा डिस्कॉम क्षेत्र में अलग अलग फिडर लाइन के विद्युत पोल गिर गए. जिससे रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई.

राजस्थान की खबर, jalore news
50 से अधिक पोलों को किया गया ठीक

हालांकि क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के साथ अंधड़ से क्षेत्र के अमूमन लोगों के घरों की छत से टीनशेड और छप्परों का मलबा उड़कर दूर जाकर खेतों में गिर गया. रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में अभी तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है. कई गांवों में बिजली सप्लाई के विद्युत पोल और विद्युत ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली सप्लाई ठप होने से आमजन प्रभावित है.

राजस्थान की खबर, jalore news
बिजली के 73 पोल गिरे

पढ़ें- जालोर: गांव में अजगर देखकर मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

रानीवाड़ा विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा ने बताया कि क्षेत्र भर में आए अंधड़ से रानीवाड़ा, सांकड़ और जसवंतपुरा डिस्कॉम क्षेत्र में विभिन्न जीएसएस क्षेत्र में विद्युत पोल डेमेज होने के कारण बिजली लाइन ठप है. पोल बदलने का काम जारी है. जल्द सप्लाई सुचारू करवाने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि अंधड़ से जसवंतपुरा, रानीवाड़ा और सांकड़ डिस्कॉम क्षेत्र में 73 विधुत पोल गिरे हैं. अभी तक 50 से अधिक पोल बदल दिये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.