ETV Bharat / state

जालोरः सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम हुए घोषित - सरनाऊ पंचायत समिति में चुनाव

जालोर की सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायत में सोमवार को पहले चरण का मतदान कराया गया. जिसमें 88.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना कर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.

jalore raniwara news, rajasthan news
सरनाऊ पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के नतीजे हुए घोषित
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:26 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले की सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायत में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण का मतदान कराया गया. सरनाऊ पंचायत समिति में 88.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.

jalore raniwara news, rajasthan news
सरनाऊ पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के नतीजे हुए घोषित

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू की गई. जिसमें दाता ग्राम पंचायत से वीरा देवी, दुगावा से करमीराम देवासी, गुन्दाऊ से लीला देवी, कुड़ा से महादेवराम मेघवाल, लाछीवाड़ से शोभाग कंवर, मोखतरा से जयकिशन राणा, पांचला से वीना देवासी, राजीव नगर से केली देवी, सांकड़ से चुन्नी देवी, सरनाऊ से एलसी देवी विश्नोई, सेड़िया से लालाराम विश्नोई और सुरावा ग्राम पंचायत से खान सिंह विजय हुए हैं.

मंगलवार को होंगे उपसरपंच चुनाव..

पंचायती राज चुनाव-2020 के तहत पहले चरण में सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत और सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 29 सितंबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बीच करवाये जाएंगे पंचायती राज के चुनावः एसपी श्याम सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत और सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 29 सितंबर (मंगलवार) को निर्धारित मतदान प्रक्रिया के तहत उप सरपंच के चुनाव होंगे.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले की सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायत में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण का मतदान कराया गया. सरनाऊ पंचायत समिति में 88.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.

jalore raniwara news, rajasthan news
सरनाऊ पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के नतीजे हुए घोषित

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू की गई. जिसमें दाता ग्राम पंचायत से वीरा देवी, दुगावा से करमीराम देवासी, गुन्दाऊ से लीला देवी, कुड़ा से महादेवराम मेघवाल, लाछीवाड़ से शोभाग कंवर, मोखतरा से जयकिशन राणा, पांचला से वीना देवासी, राजीव नगर से केली देवी, सांकड़ से चुन्नी देवी, सरनाऊ से एलसी देवी विश्नोई, सेड़िया से लालाराम विश्नोई और सुरावा ग्राम पंचायत से खान सिंह विजय हुए हैं.

मंगलवार को होंगे उपसरपंच चुनाव..

पंचायती राज चुनाव-2020 के तहत पहले चरण में सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत और सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 29 सितंबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बीच करवाये जाएंगे पंचायती राज के चुनावः एसपी श्याम सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत और सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 29 सितंबर (मंगलवार) को निर्धारित मतदान प्रक्रिया के तहत उप सरपंच के चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.