भीनमाल (जालोर). कलेक्टर हिमाशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने भीनमाल के जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान भीनमाल के अम्बिका कॉलोनी में कलेक्टर और एसपी ने कर्फ्यू का जायजा लिया. साथ ही कोरोना से लड़ रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी मिले और उनसे खाद्य सामग्री, दूध, पेयजल का वितरण आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान भीनमाल उपखंड अधिकारी अवदेष मीणा, पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम चौधरी, तहसीलदार कालूराम प्रजापत, नगर पालिका ईओ प्रताप सिंह भाटी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग, प्रवासियों पर निगरानी रखने और होम क्वॉरेंटाइन व्यवस्था और संस्थागत क्वॉरेंटाइन प्रबन्धन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं अधिक से अधिक स्क्रीनिंग और आईएलआई, बुखार, खांसी, जुकाम लक्षण वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग करने पर बल दिया.
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर उसके चिकित्सा उपचार आदि के बारे में क्या-क्या प्रबन्ध कैसे करने हैं. साथ ही कोरोना वीर व्यवस्था लागू करने के लिए समितियों के गठन और नवयुवकों का चयन कर सूचना भिजवाने के निर्देश दिए और कोरोना वीर अवधारणा के बारे में समझाया.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए शेखावत ने मांगा सीएम गहलोत से सहयोग
वहीं पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को मुस्तैदी से निगरानी व्यवस्था और माकूल प्रबन्ध बनए रखने के संबंध में जानकारी दी. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए.