ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 लोगों को किया गिरफ्तार

रानीवाड़ा के धानोल गांव गुजरात बोर्डर पर स्थित एक शराब की दुकान के पास 16 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं चार लग्जरी गाड़ियां और 71 हजार 570 रुपए जब्त किए गए.

gambling on Gujarat boarder, रानीवाड़ा गुजरात बोर्डर खबर
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 4:36 AM IST

जालोर. जिले के रानीवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां 16 व्यक्तियों को ताश के पत्तों और टोकन पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. इन व्यक्तियों के कब्जे से दांव पर लगी 71 हजार 570 रुपए बरामद किए गए.

जुआ खेलते हुए 16 लोग हुए गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाश टांक के निर्देशन में गुरूवार को रानीवाड़ा के धानोल गुजरात बोर्डर पर जिले के अलग-अलग थानों के एसएचओं करड़ा लालाराम, सांकड चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एसएचओं बागरा रामनिवास, एसएचओं रानीवाड़ा मिट्ठूलाल मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल मेघवाल द्वारा मय जाब्ता की ओर से दबिश दी गई.

पढ़ें- भीलवाड़ा में रेलवे फाटक शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने किया ट्रैक जाम

इस पूरे मामले के दौरान अशोक, सुखदेव, जितेन्द्र कुमार, मगनलाल, घनश्याम, नरेश सिंह, कलपेश, जगदीश कुमार, केतन कुमार, धनाभाई, हमीदखां, शंकर पटेल, नाथूलाल, भीमजी, शंकरलाल, दहिया रफीकखा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जालोर. जिले के रानीवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां 16 व्यक्तियों को ताश के पत्तों और टोकन पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. इन व्यक्तियों के कब्जे से दांव पर लगी 71 हजार 570 रुपए बरामद किए गए.

जुआ खेलते हुए 16 लोग हुए गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाश टांक के निर्देशन में गुरूवार को रानीवाड़ा के धानोल गुजरात बोर्डर पर जिले के अलग-अलग थानों के एसएचओं करड़ा लालाराम, सांकड चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एसएचओं बागरा रामनिवास, एसएचओं रानीवाड़ा मिट्ठूलाल मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल मेघवाल द्वारा मय जाब्ता की ओर से दबिश दी गई.

पढ़ें- भीलवाड़ा में रेलवे फाटक शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने किया ट्रैक जाम

इस पूरे मामले के दौरान अशोक, सुखदेव, जितेन्द्र कुमार, मगनलाल, घनश्याम, नरेश सिंह, कलपेश, जगदीश कुमार, केतन कुमार, धनाभाई, हमीदखां, शंकर पटेल, नाथूलाल, भीमजी, शंकरलाल, दहिया रफीकखा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:रानीवाड़ा (जालोर) - रानीवाड़ा के धानोल गांव गुजरात बोर्डर पर स्थित एक शराब की दुकान के पास में 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया वहीं चार लग्जरी गाडीयां एवं 71570 रूपयें जब्त किए Body:रानीवाड़ा- जालोर जिला पुलिस ने खुफिया तंत्र से मिल इनपुट के आधार पर रानीवाड़ा सरहद के धानोल गांव गुजरात बोर्डर पर स्थित एक शराब की दुकान के पास में सोलह व्यक्तियों को ताश के पत्तों व टोकन पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इन व्यक्तियों के कब्जे से दांव पर लगी राशि 71570 रूपये बरामद किए गयें।
पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाश टांक के निर्देशन में गुरूवार को रानीवाड़ा के धानोल गुजरात बोर्डर पर जिले के अलग अलग थानों के एसएचओं करड़ा लालाराम, सांकड चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एसएचओं बागरा रामनिवास, एसएचओं रानीवाड़ा मिट्ठूलाल मेघवाल पुलिस उप अधिक्षक रतनलाल मेघवाल ने मय जाब्दा द्वारा इंटेलीजेंस ऑफिसर को खुफिया तंत्र द्वारा दबिस दी गई। जिसमें 16 व्यक्ति एवं चार लगजरी गाडीयां एवं 71570 रूपयें रोकडे एवं ताश के पत्ते जब्त कर पुलिस थाने लाया गया। थानाधिकारी मिट्ठूलाल मेघवाल ने बताया कि धानोल सरहद में अशोक भाई पुत्र जयसिंह राठौर डिसा, सुखदेव भाई पुत्र दजुजी ठाकोर डीसा, जितेन्द्र कुमार पुत्र अर्जुन भाई राठौड डीसा, मगनलाल पुत्र कृष्णदास ठक्कर डिसा, घनश्याम भाई पुत्र महेश भाई ब्राह्मण मालगढ डिसा, नरेश सिंह पुत्र ईश्वरसिंह सोंलकी साम्बी, कलपेश भाई पुत्र कान्तिभाई पटेल बेरणा, जगदीश कुमार पुत्र कन्हैयालाल बारोट सोतमला भीलडी, केतन कुमार पुत्र शान्ति लाल सुथार पालनपुर, धनाभाई पुत्र पाचनभाई सुथार थराद, हमीदखां पुत्र केशरखां कुरेची मुस्लमान थराद, शंकर पटेल पुत्र देवजी पटेल उदयपुर, नाथूलाल पुत्र कचराराम पटेल देवगांव उदयपुर, भीमजी पुत्र पेमजी पटेल देवगांव उदयपुर, शंकरलाल पुत्र खेमजी भाई पटेल देवगांव उदयपुर, दहिया रफीकखा पुत्र पीरखा मुसलमान थराद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उक्त मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।



बाईट :- रतनलाल मेघवाल
पुलिस उप अधीक्षक रानीवाड़ा Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.