ETV Bharat / state

जालोर : सेड़िया गांव में दो गुटों के बीच हुआ विवाद, पुलिस और प्रशासन मौके पर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जालोर के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेड़िया गांव में कांग्रेस समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया, जो कि पत्थरबाजी में बदल गया. सूचना पर रानीवाड़ा एसडीएम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं.

two factional stoning in Raniwada, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
सेड़िया गांव में दो गुटों के बीच हुआ विवाद
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 8:15 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेड़िया गांव में दो गुटों के बीच विवाद हुआ है. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हो गई. ये पत्थरबाजी कांग्रेस समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई है. सूचना मिलने के बाद रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल, करड़ा थानाधिकारी अवधेष सांन्दु सहित बड़ी संख्या में जाप्ता मौके पर पहुंचा है.

पुलिस स्थति पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है. हालांकि पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की अभी तक जानकारी नहीं मिली है. पूरा विवाद मतदान केंद्र के बाहर हुआ है. सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं. सेड़िया गांव को छोड़कर बाकी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

पढ़ें- जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, 3 की मौत...19 झुलसे

मतदाता मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. शुक्रवार को सरनाऊ पंचायत समिति में मतदान के बाद कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. इधर, सरनाऊ पंचायत समिति में चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी

सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया. वहीं संवेदनशील बूथों पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है.

two factional stoning in Raniwada, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
नवविवाहित जोड़ों को किया नई पहल किट का वितरण

नवविवाहित जोड़ों को किया नई पहल किट का वितरण

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण एवं सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवविवाहित दम्पतियों को नई पहल किट का वितरित कर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास में शामिल जालोर जिले को प्रमोशनल योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण व 2 बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से आशा सहयोगिनी के माध्यम से नई पहल किट नवविवाहित जोड़ों को वितरित की जा रही है.

पढ़ें- झालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

इसी के तहत शुक्रवार को जालोर शहरी क्षेत्र में नवविवाहित जोड़े को नई पहल किट देकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि आशा सहयोगिनी की ओर से नवविवाहित दम्पतियों को परिवार नियोजन के तरीकों एवं संबधित जानकारी सहित नई पहल किट प्रदान की जा रही है. उन्हें छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा से अवगत करवाते हुए पहली व दूसरी संतान के बीच पर्याप्त अंतर एवं विवाह के बाद एक निश्चित अंतराल के लिए गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी दी जा रही है.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेड़िया गांव में दो गुटों के बीच विवाद हुआ है. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हो गई. ये पत्थरबाजी कांग्रेस समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई है. सूचना मिलने के बाद रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल, करड़ा थानाधिकारी अवधेष सांन्दु सहित बड़ी संख्या में जाप्ता मौके पर पहुंचा है.

पुलिस स्थति पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है. हालांकि पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की अभी तक जानकारी नहीं मिली है. पूरा विवाद मतदान केंद्र के बाहर हुआ है. सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं. सेड़िया गांव को छोड़कर बाकी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

पढ़ें- जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, 3 की मौत...19 झुलसे

मतदाता मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. शुक्रवार को सरनाऊ पंचायत समिति में मतदान के बाद कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. इधर, सरनाऊ पंचायत समिति में चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी

सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया. वहीं संवेदनशील बूथों पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है.

two factional stoning in Raniwada, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
नवविवाहित जोड़ों को किया नई पहल किट का वितरण

नवविवाहित जोड़ों को किया नई पहल किट का वितरण

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण एवं सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवविवाहित दम्पतियों को नई पहल किट का वितरित कर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास में शामिल जालोर जिले को प्रमोशनल योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण व 2 बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से आशा सहयोगिनी के माध्यम से नई पहल किट नवविवाहित जोड़ों को वितरित की जा रही है.

पढ़ें- झालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

इसी के तहत शुक्रवार को जालोर शहरी क्षेत्र में नवविवाहित जोड़े को नई पहल किट देकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि आशा सहयोगिनी की ओर से नवविवाहित दम्पतियों को परिवार नियोजन के तरीकों एवं संबधित जानकारी सहित नई पहल किट प्रदान की जा रही है. उन्हें छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा से अवगत करवाते हुए पहली व दूसरी संतान के बीच पर्याप्त अंतर एवं विवाह के बाद एक निश्चित अंतराल के लिए गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.