जालोर. विश्व उपभोक्ता दिवस पर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्लास्टिक सबंधित प्रदूषण से निपटने के संबंध में संगोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्जवलन से हुई. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने कहा कि हमें संगोष्ठी के साथ ही जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि पीढ़ियों से पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय है. अपनी बात कहते हुए वासु ने कहा कि स्वप्रेरित काम हमेशा ही स्थायी होते है, इसलिए जरूरी है हम खुद प्रेरणा ले और लोगों को भी जागरूक करे भले ही पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता धीमे-धीमे आएगी मगर वो चिर स्थायी रहेगी. उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट निस्तारण एवं उनके विकल्पों के बारे में चर्चा की. संगोष्ठी में ममता जैन ने पर्यावरण प्रदूषण के सम्बंधित जागरूकता के लिए घर से शुरुआत करने की बात कही.
पढ़ें: धौलपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारियों को नोटिस
वरिष्ठ उद्यमी मदनराज बोहरा ने प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण से सम्बंधित चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस तरह प्लास्टिक वेस्ट से हम उपयोगी सामान बना सकते हैं. उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक प्रभावी मॉनिटरिंग की बात कही. संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ईश्वर लाल शर्मा ने कहा कि सरकार औऱ जनता को साथ लेकर प्लास्टिक वेस्ट से होने वाली समस्याओं से पार पा सकते हैं. गोष्ठी में कालूराज मेहता व मुरारीलाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे. जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने कार्यक्रम में आए हुए वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण सोलंकी, इन्द्रराज मेहता, हनीफ खां और प्रदीप परिहार उपस्थित रहे.