आहोर/जालोर. उपखण्ड क्षेत्र के डिस्कॉम की अव्यवस्थाओं व लापरवाही का खामियाजा बिजली उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है. पिछले लंबे समय से जारी विद्युत बिलों में त्रुटियां होने से उपभोक्ताओं को अधिक राशि के बिल थमाए जा रहे है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है. ऐसे में विधुत विभाग के लापरवाही से आहोर उपखण्ड अन्तर्गत बिजली गांव के हनुमाना राम को घरेलू बिजली कनेक्शन का 70 हजार 50 रुपये का बिल थमा दिया, बिल मिलते ही उपभोक्ता के तो होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर समेत लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से क्या होगा, जानिए
बिजली के ग्रामीणों ने बताया की कहीं उपभोक्ताओं के उपभोग की तुलना में भारी-भरकम राशि के बिल आए गए. कई उपभोक्ताओं के विधुत कनेक्शन काटने के बावजूद भी बिल थमाये जा रहे हैं. ग्रामीणों ने विधुत विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन कर लापरवाही का आरोप लगाया गया. विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली उपभोक्ता परेशान है.