जालोर. जिला मुख्यालय सहित समूचे जिले के गांवों में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं मौसम के बदलते करवट को देखते हुए मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है. किसी भी अधिकारी या कार्मिक को बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये गए है. वहीं भारी बारिश की संभावना के चलते एसडीआरएफ को भी अलर्ट रखा गया है.
लूनी नदी में भी पानी की आवक होने की जानकारी मिलने के बाद नेहड़ क्षेत्र के लोगों को भी अलर्ट किया गया है. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर सर्वाधिक 105 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, वहीं बागोड़ा में न्यूनतम 10 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जालोर में 92 मिलीमीटर, आहोर में 105 मिलीमीटर, भीनमाल में 23 मिलीमीटर, जसवन्तपुरा में 62 मिलीमीटर, रानीवाडा में 54 मिलीमीटर, सांचौर में 44 मिलीमीटर, बागोडा में 10 मिलीमीटर, सायला में 39 मिलीमीटर और चितलवाना में 23 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
यह भी पढ़े: यहां का नैसर्गिक सौन्दर्य देख गांधी भी हो गए थे मोहित
इस वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक 390 एमएम वर्षा रानीवाडा तहसील मुख्यालय पर दर्ज की गई, जबकि जालोर में 365 एमएम, आहोर में 209 एमएम, भीनमाल में 304, जसवन्तपुरा में 366, सांचौर में 166, बागोडा में 103, सायला में 206 और चितलवाना में 146 एम.एम. बारिश हुई है.