रानीवाड़ा (जालोर). गत 31 दिसंबर 2019 को वरिष्ठ अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए महादेवा राम देवासी के सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनको अभी तक पेंशन नहीं मिली है, जिसको लेकर विभाग के खिलाफ महादेवा राम देवासी परिवार सहित शिक्षा विभाग के कार्यालय के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वहीं महादेवा राम वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से रानीवाड़ा पंचायत समिति के उप प्रधान है, जो स्वयं सरकार के जनप्रतिनिधि होते हुए भी अपनी ही सरकार के प्रति धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- विधानसभा सत्र : फोन टैपिंग मामले में आज बहस संभव, मदन दिलावर के निलंबन पर भी होगा फैसला
महादेवा राम देवासी ने बताया कि विभाग द्वारा बार-बार आक्षेप लगाकर जानबूझकर पेंशन स्वीकृति आदेश अधिकारियों द्वारा अटका रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब 14 माह से पेंशन नहीं मिलने से घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है, लेकिन पेंशन विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि उनकी ओर से दस्तावेज संबंधित कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. देवासी ने बताया कि पेंशन नहीं मिलने पर मजबूर होकर परिवार सहित धरने पर बैठना पड़ा, जब तक पेंशन स्वीकृत नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा.
बकायेदारों के काटे बिजली कनेक्शन
बकाया बिजली बिल राशि जमा नहीं कराने पर विद्युत विभाग रानीवाड़ा की टीम ने एक ही दिन में रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में 42 बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. विद्युत विभाग रानीवाड़ा के अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा ने बताया कि बकाया वसूली के लिए रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बकाया राशि होने पर बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. बकाया वसूली के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा.