जालोर. जिला मुख्यालय पर बापू नगर कॉलोनी में स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पर आने-जाने वाली महिला श्रद्धालुओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए दर्जन भर महिलाएं एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के पास पहुंची और कार्रवाई करने की मांग की. महिलाओं ने एसपी को बताया की शहर में महादेव जी का मंदिर 35 से 40 साल पुराना बना हुआ है. जहां प्रति वर्ष कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इसके अलावा इसी मंदिर में कृष्णा जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि व गणपति महोत्सव जैसे बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है, लेकिन मंदिर के पास रहने वाला एक युवक मंदिर में आने-जाने वाली महिलाओं का परेशान करता है. एसपी से मिलने आई महिलाओं ने बताया वार्ड में नगर परिषद का नाला बना हुआ है. उसके पास में जगदीश कुमार पुत्र आशु लाल जीनगर का मकान स्थित है. जिसके कारण वह मंदिर में आने जाने वाली महिलाओं को परेशान करता है. जिस पर एसपी टांक ने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत किया.
पढ़ें- त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव, सोना 300 रुपये और चांदी 200 रुपये महंगी
सुबह जल्दी जाने वाली महिलाओं को होती है परेशानी
जानकारी के अनुसार शहर में पुराने गैस गोदाम के पास राजेश्वर महादेव का मंदिर बना हुआ है, लेकिन वह क्षतिग्रस्त हो चुका है. ऐसे में अब मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नियति से मंदिर में आने जाने वाली महिलाओं को परेशान करता है. महिलाओं ने बताया कि वह जगदीश मंदिर में सुबह जल्दी जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाता है. इसको कई बार स्थानीय नागरिकों ने समझाया भी था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिसके कारण परेशान आज एसपी से मिल कर शिकायत दर्ज करवाई है.