जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा में एक भूमि विवाद के मामले में मंगलवार को कुछ आरोपियों ने जानलेवा हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर (Youth injured in attack in Jalore) दिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को दस्तयाब किया है. पीड़ित का जालोर के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है.
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सुराणा निवासी मोटाराम पुत्र रेवाराम मेघवाल ने सायला थाने में रिपोर्ट दी है कि डूंगरसिंह व जालमसिंह नाम के दो लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके पैरों व सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जालोर ट्रॉमा सेंटर उपचार के लिए पहुंचाया. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली. इधर, सायला थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि इस प्रकरण में एक आरोपी को दस्तयाब कर लिया गया है.
पढ़ें: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग, जमकर किया पथराव