सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर तहसील के नैनोल गांव में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. युवक का शव एक पेड़ से लटक रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मृतक युवक के परिजन और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे धरने पर बैठे हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
शारीरिक शिक्षक संघ रानीवाड़ा के चुनाव संपन्न
जालोर जिले के रानीवाड़ा कस्बे में गुरुवार को शारीरिक शिक्षक संघ ब्लॉक रानीवाड़ा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में शारीरिक शिक्षक संघ रानीवाड़ा के चुनाव संपन्न हुए. जिसमें सर्वसम्मति से शारीरिक शिक्षक विरदाराम विश्नोई को शारीरिक शिक्षक संघ रानीवाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान कई शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे
भरतपुर: लड़की के शव की हुई शिनाख्त, शिक्षक पर बलात्कार कर हत्या करने का आरोप
भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके में 19 जनवरी को सरसों के खेत में मिली युवती के शव मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. परिजनों ने एक शिक्षक पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. बुधवार देर रात युवती की शिनाख्त के बाद परिजनों ने रेप और हत्या की शिकायत पुलिस को दी.