रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के दांतवाड़ा, ताविदर और लाखावास वन क्षेत्र में आग लग गई. पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने से हालात मुश्किल हो गए हैं. वन विभाग के 15 से अधिक कार्मिक आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद भी ली जा रही है.
आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी के मदद से फायर कंट्रोल लाइन भी बनाई जा रही है ताकि आग को गांव में प्रवेश से रोका जा सके. पहाड़ी क्षेत्र में दमकल का प्रवेश संभव नही होने से मैन्युअल प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल इस पूरी घटना पर नज़र बनाए हुए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ें- हादसाः आवारा पशु को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, गुजरात के तीन लोगों की मौत
स्नेह मिलन समारोह एवं धन्यवाद सभा का हुआ आयोजन
रानीवाड़ा पंचायत समिति की पूर्व प्रधान एवं नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य रमीला मेघवाल के निवास स्थान पर मंगलवार को स्नेह मिलन एवं धन्यवाद सभा का आयोजन हुआ. वहीं कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रतन देवासी, रानीवाड़ा प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा, भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान, कांग्रेस सेवादल जिलाअध्यक्ष आम सिंह परिहार, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल सहित कई नेताओं ने शिरकत की.