ETV Bharat / state

जालोर से राहत की खबर, 591 सैम्पल में 590 की रिपोर्ट नेगेटिव - जालोर में कोरोना मरीज

जालोर में सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है. जिले से जोधपुर मेडिकल कॉलेज में 591 संदिग्ध लोगों के सैम्पल भेजे गए थे. जिसमें 590 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1 सैम्पल रिजेक्ट हो गया है. वहींं उदयपुर में उपचार करवाने गए एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कुल सक्रमितों की संख्या 170 है.

जालोर में कोरोना मरीज, Jalore news, jalore corona update
जालोर में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:26 PM IST

जालोर. कोरोना संक्रमण को लेकर जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. सोमवार को कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए प्रक्रियाधीन 591 सैम्पलों में से 590 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1 सैम्पल रिजेक्ट हुआ है. वहीं रानीवाड़ा स्थित मालवाड़ा के एक युवक की रिपोर्ट उदयपुर में पॉजिटिव आई है.

सीएमएचओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के अब तक कुल 15,234 सैम्पल लिये गये हैं. इनमें से 13,865 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 170 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है. जिसमें 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब जिले में 268 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं.

ये पढ़ें: राजसमंद: कोरोना को मात देकर देवगढ़ लौटे डॉक्टर का भव्य स्वागत

बता दें कि, उदयपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना अनुसार मालवाड़ा निवासी व्यक्ति की उदयपुर में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. मालवाड़ा निवासी व्यक्ति 6 मई को पूना से जालोर आया था. 5 जून को अपने रिश्तेदार का उपचार करवाने उदयपुर गया जहां दोनों की कोरोना संक्रमण जांच की गई, जिसमें व्यक्ति के रिश्तेदार की रिपोर्ट नेगेटिव और उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

सोमवार को 28 हजार लोगों की हुई स्क्रीनिंग

जिले में सोमवार को 565 टीमों ने 8 हजार 42 घरों का सर्वे कर 28 हजार 897 लोगों की स्क्रीनिंग की. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें वापस गहनता से स्क्रीनिंग कर रहीं है. संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं.

जालोर. कोरोना संक्रमण को लेकर जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. सोमवार को कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए प्रक्रियाधीन 591 सैम्पलों में से 590 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1 सैम्पल रिजेक्ट हुआ है. वहीं रानीवाड़ा स्थित मालवाड़ा के एक युवक की रिपोर्ट उदयपुर में पॉजिटिव आई है.

सीएमएचओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के अब तक कुल 15,234 सैम्पल लिये गये हैं. इनमें से 13,865 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 170 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है. जिसमें 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब जिले में 268 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं.

ये पढ़ें: राजसमंद: कोरोना को मात देकर देवगढ़ लौटे डॉक्टर का भव्य स्वागत

बता दें कि, उदयपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना अनुसार मालवाड़ा निवासी व्यक्ति की उदयपुर में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. मालवाड़ा निवासी व्यक्ति 6 मई को पूना से जालोर आया था. 5 जून को अपने रिश्तेदार का उपचार करवाने उदयपुर गया जहां दोनों की कोरोना संक्रमण जांच की गई, जिसमें व्यक्ति के रिश्तेदार की रिपोर्ट नेगेटिव और उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

सोमवार को 28 हजार लोगों की हुई स्क्रीनिंग

जिले में सोमवार को 565 टीमों ने 8 हजार 42 घरों का सर्वे कर 28 हजार 897 लोगों की स्क्रीनिंग की. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें वापस गहनता से स्क्रीनिंग कर रहीं है. संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.