जालोर. कोरोना संक्रमण को लेकर जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. सोमवार को कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए प्रक्रियाधीन 591 सैम्पलों में से 590 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1 सैम्पल रिजेक्ट हुआ है. वहीं रानीवाड़ा स्थित मालवाड़ा के एक युवक की रिपोर्ट उदयपुर में पॉजिटिव आई है.
सीएमएचओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के अब तक कुल 15,234 सैम्पल लिये गये हैं. इनमें से 13,865 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 170 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है. जिसमें 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब जिले में 268 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं.
ये पढ़ें: राजसमंद: कोरोना को मात देकर देवगढ़ लौटे डॉक्टर का भव्य स्वागत
बता दें कि, उदयपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना अनुसार मालवाड़ा निवासी व्यक्ति की उदयपुर में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. मालवाड़ा निवासी व्यक्ति 6 मई को पूना से जालोर आया था. 5 जून को अपने रिश्तेदार का उपचार करवाने उदयपुर गया जहां दोनों की कोरोना संक्रमण जांच की गई, जिसमें व्यक्ति के रिश्तेदार की रिपोर्ट नेगेटिव और उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सोमवार को 28 हजार लोगों की हुई स्क्रीनिंग
जिले में सोमवार को 565 टीमों ने 8 हजार 42 घरों का सर्वे कर 28 हजार 897 लोगों की स्क्रीनिंग की. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें वापस गहनता से स्क्रीनिंग कर रहीं है. संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं.