रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा तहसील के रानीवाड़ा खुर्द और दातवाड़ा गांव में कोरोना कोर कमेटी की बैठक तहसीलदार शंकरलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
रानीवाड़ा खुर्द गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित कोरोना कोर कमेटी की बैठक में रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने सबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि दुकानदारों को सख़्ती के साथ पाबंद करें और स्वयं मास्क लगाए और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए पाबंद करें. जो भी ग्राहक बिना मास्क लगाए किसी भी दुकान पर सामान या कोई वस्तु खरीदने आता है तो दुकानदार को चाहिए की उसे बिना मास्क लगाए सामान नहीं दें.
इसके साथ गांव कस्बे में कोई बेवजह दुपहिया या चौपहिया वाहन लेकर घूमता है तो उससे भी पूछताछ करें ओर जरूरत पड़े तो पुलिस से चालान कटवाएं. वहीं उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने और ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए. साथ ही रानीवाड़ा खुर्द ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा ने कोरोना वायरस महामारी के बचाव और रोकथाम के लिए जनजागृति लाने का प्रयास और तेज करने की जरूरत बताई. सरपंच शोभना सुथार की ओर से कोरोना सहायता में सहयोग का आश्वासन दिया.
पढ़ें- रानीवाड़ा में त्योहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक
वहीं, दातवाड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कोरोना कोर कमेटी के सभी सदस्यगण, बीएलओ, एएनएम सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.