जालोर. जसवंतपुरा कस्बे के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा सहयोगिनी का कुष्ठ रोग संवेदीकरण किया गया. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में जिला स्तर से एनएमए राम कुमार ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि हमारे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर सफेद दाग और कुष्ठ के दाग में अंतर महसूस करना बहुत जरूरी है. बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति का समाज में सामान्य व्यवहार बना रहे, इसके लिए कई भ्रांतियां दूर करने की आज आवश्यकता है.
यह भी पढ़े: उदयपुर में सामूहिक हत्याकांड : पत्नी और 4 बेटों की हत्या कर खुद भी फंदे से झूला
सामान्यतः कुष्ठ रोगी द्वारा आपस में हाथ मिलाने या साथ में सफर करने से ये रोग नहीं फैलता. इसी संदर्भ में आशा सहयोगिनी को क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान ऐसी भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास करने चाहिये. उक्त रोगियों को उपचार हेतु प्रेरित करने के लिए भी विस्तार से जानकारी दी गई.
आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्वीकृत हेल्थ वैलनेस सेंटर वाले क्षेत्र में आशा सहयोगिनी द्वारा गैर संक्रमण रोगो का सर्वे किया जा रहा हैं. जिसके तहत सर्वे को मोबाइल ऐप से इंद्राज किए जाने हेतु पीएचएस विष्णु गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया.इस दौरान पीएचएस मालाराम, राम रतन सहित क्षेत्र की आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे.
स्वर्गीय प्रताप सिंह गुन्दाऊ की पुण्यतिथि पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन...
रानीवाड़ा (जालोर). भोमिया राजपूत समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सांचौर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रताप सिंह गुन्दाऊ की नौवीं पुण्यतिथि पर प्रताप सिंह स्टेडियम गुन्दाऊ में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक मंगल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान और गुजरात की कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं.
![स्वर्गीय प्रताप सिंह गुन्दाऊ, football competition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10001667_jlr.jpg)
वहीं उन्होंने बताया कि कल शनिवार को प्रतापसिह स्टेडियम गुन्दाऊ में पूर्व प्रधान प्रताप सिंह की नौवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा. जिसमें जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा, श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रताप सिंह गुन्दाऊ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.