जालोर. जिले के रानीवाड़ा खुर्द में गैर मुमकिन रास्ते में कब्जे को लेकर चल रहे घमासान के बीच भील समाज के सैकड़ो लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. और उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें बताया कि उक्त भूमि 60 वर्ष पहले भील समाज द्वारा पेयजल बेरी खुदवाई हुई है और भूखंड पर भील समाज का जागीर से काबिज हैं.
पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब
लेकिन वर्तमान में प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से भील समाज रानीवाड़ा खुर्द के पट्टासुद भूखंड में से अवैध रूप से पड़ा सामान बजरी, ईंट, पत्थर जब्त कर लिया गया है. जिसके बाद भील समाज ने प्रदर्शन कर तुरंत सामान को छोड़ने की मांग की है. इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग पढ़ियार सहित कई भील समाज के लोगों मौजूद रहे.