ETV Bharat / state

जालोर में कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता पम्पलेट का किया विमोचन, वीडियो जारी कर आमजन को जागरुक रहने की अपील - Awareness appeals to common people from Corona

जालोर में कोरोना के बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए बुधवार को राज्य सरकार की ओर से जारी किए पोस्टर का जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता ने विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी कर लोगों को जागरुक रहने की अपील की गई.

कोरोना जागरूकता पम्पलेट का विमोचन, Corona Awareness Pamplet Released
कोरोना जागरूकता पम्पलेट का विमोचन
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 8:27 PM IST

जालोर. जिले में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील कोरोना से जीती जंग, कही हार न जाए. इसलिए जरूरी सावधानी अपनाएं. संदेश लिखे पम्पलेट का विमोचन किया. इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन करवाते हुए हमारे आस पास के लोगों और परिजनों को प्रेरित करना है.

कोरोना जागरूकता पम्पलेट का विमोचन

उन्होंने कहा कि मास्क, सफाई और सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें और सरकारी गाइडलाइन का पालन करे. पम्पलेट का विमोचन करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए हर जरूरी सावधानी अपनानी चाहिए. सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित अपील वाले पम्पलेट का वितरण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा. जिससे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

वीडियो संदेश भी किया जारी

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिलेवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि और होली के त्योहार आने वाले है, उन्होंने आह्वान किया कि जिलेवासी प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ त्यौहार मनाएं. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर हाथ धोने के निर्देशों का पालन करें.

उन्होंने जिलेवासियों की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना की प्रशंसा की और सामुहिक प्रयासों से जागरूकता लाकर और वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना की महामारी से बचाव की बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जिले में सुचारू रूप से चल रही है, इसलिए पात्र लोग नियत स्थान पर अपना वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें और अपने मित्रों व परिजनों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर आईआरएडी प्रशिक्षण सम्पन्न

आईआरएडी प्रशिक्षण सम्पन्न, IRAD training completed
आईआरएडी प्रशिक्षण सम्पन्न

जालोर में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन विभाग का आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) मोबाइल एप्प का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ. जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआरएडी प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जिले के परिवहन विभाग-जालोर, भीनमाल एवं सांचोर के अधिकारियों-कार्मिकों को सूचनाओं के आदान-प्रदान और दुर्घटना स्थल की वस्तुस्थिति के संबंध में त्वरित जानकारी भेजने के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस आईआरएडी और ऑनलाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

जालोर. जिले में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील कोरोना से जीती जंग, कही हार न जाए. इसलिए जरूरी सावधानी अपनाएं. संदेश लिखे पम्पलेट का विमोचन किया. इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन करवाते हुए हमारे आस पास के लोगों और परिजनों को प्रेरित करना है.

कोरोना जागरूकता पम्पलेट का विमोचन

उन्होंने कहा कि मास्क, सफाई और सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें और सरकारी गाइडलाइन का पालन करे. पम्पलेट का विमोचन करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए हर जरूरी सावधानी अपनानी चाहिए. सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित अपील वाले पम्पलेट का वितरण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा. जिससे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

वीडियो संदेश भी किया जारी

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिलेवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि और होली के त्योहार आने वाले है, उन्होंने आह्वान किया कि जिलेवासी प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ त्यौहार मनाएं. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर हाथ धोने के निर्देशों का पालन करें.

उन्होंने जिलेवासियों की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना की प्रशंसा की और सामुहिक प्रयासों से जागरूकता लाकर और वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना की महामारी से बचाव की बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जिले में सुचारू रूप से चल रही है, इसलिए पात्र लोग नियत स्थान पर अपना वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें और अपने मित्रों व परिजनों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर आईआरएडी प्रशिक्षण सम्पन्न

आईआरएडी प्रशिक्षण सम्पन्न, IRAD training completed
आईआरएडी प्रशिक्षण सम्पन्न

जालोर में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन विभाग का आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) मोबाइल एप्प का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ. जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआरएडी प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जिले के परिवहन विभाग-जालोर, भीनमाल एवं सांचोर के अधिकारियों-कार्मिकों को सूचनाओं के आदान-प्रदान और दुर्घटना स्थल की वस्तुस्थिति के संबंध में त्वरित जानकारी भेजने के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस आईआरएडी और ऑनलाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.