ETV Bharat / state

जालोर: कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने 'मनरेगा' कार्यों का किया निरीक्षण...ग्राम विकास अधिकारी को लगाई लताड़

जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिला मुख्यालय के पास सांफाडा गांव में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सायला पंचायत समिति की सांफाड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. श्रमिकों के गैरहाजिर होने के कारण ग्राम विकास अधिकारी को लताड़ लगाई.

Rajasthan MNREGA News,  Rajasthan News
जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 7:21 PM IST

जालोर. जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों के फर्जीवाड़े की शिकायतों के बाद रविवार जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सायला पंचायत समिति की सांफाड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान 13.87 लाख की स्वीकृत राशि के चारागाह विकास कार्य सांफाडा के अन्तर्गत स्वीकृत कुल 78 में से 40 श्रमिक ही उपस्थित पाये गये. श्रमिक मौके पर वृक्षारोपण कार्य के लिए पिट्र्स का निर्माण कार्य करते पाये गये.

श्रमिकों को नवम्बर 2020 तक का भुगतान हो चुका है तथा कार्य 31 मार्च 2021 तक पूर्ण हो जायेगा. कार्यस्थल पर श्रमिकों के हाथ धोने के लिए साबुन पानी एवं सेनिटाइज की उचित व्यवस्था भी पाई गई. कार्यस्थल पर श्रमिकों द्वारा मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करवाया जा रहा था. इसके बाद कलेक्टर गुप्ता ने खाई फेंसिग कार्य गोचर के चारो ओर खसरा नम्बर 166 में स्वीकृत राशि 20.71 लाख के कार्य निरीक्षण किया. इस दौरान कुल स्वीकृत 68 श्रमिकों में से 34 श्रमिक कार्य करते पाये गये.

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्य पर उपस्थित श्रमिकों से सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत पेंशन भुगतान एवं खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत राशन वितरण के संबंध में भी जानकारी ली. इसी प्रकार जिला कलेक्टर गुप्ता द्वारा मनरेगा योजना एवं एसएफसी-पंचम से कन्वर्जेन्स कर स्वीकृत राशि 18.03 लाख के आदर्श श्मशान विकास कार्य साफाडा कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान श्मशान स्थल पर पेयजल के लिए टांका निर्माण, शवदाह के लिए शेड निर्माण एवं स्नानगृह का निर्माण का प्रावधान कर कार्य करवाया जा रहा था. मौके पर पांच श्रमिक कार्य करते पाये गये.

पढ़ें- खबर का असर: जालोर में 14,445 किसानों की बीमा पॉलिसी रिजेक्ट का मामला, कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

मौके पर विकास अधिकारी पंचायत समिति सायला को नया गेट लगवाने, अपूर्ण चारदीवारी को पूर्ण करवाने, दो अन्य शवदाह गृह पर अतिरिक्त टीनशेड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के अन्य योजना अन्तर्गत करवाये जाने के निर्देश दिए गए. जिला कलेक्टर गुप्ता के औचक निरीक्षण में मनरेगा कार्यों में श्रमिक संख्या से कम पाए जाने के बाद गुप्ता ने ग्राम विकास अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई साथ में आगे से कार्यों को सुधारने के निर्देश दिए.

राजसमंद: जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया

राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने रविवार को विभिन्न गांवों का दौरा कर आधा दर्जन मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कुंवारिया, लालपुर, पिपली अहिरान, बग्गड़ का नाक, ढिकली में नरेगा साइट का निरीक्षण किया और मजदूरों से बात कर भुगतान संबंधी जानकारी ली.

जिला कलेक्टर ने पिपली अहिरान की चारागाह भूमि पर बनाए जा रहे पंच फल नर्सरी के कार्यों को देखा और पौधा रोपण किया. वहीं अन्य मनरेगा साइट पर जा कर तालाब व नाड़े के कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मजदूरों के लिए की जा रही छाया तथा पानी की व्यवस्था भी देखी और मेट को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने व स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने के आदेश दिये.

जालोर. जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों के फर्जीवाड़े की शिकायतों के बाद रविवार जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सायला पंचायत समिति की सांफाड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान 13.87 लाख की स्वीकृत राशि के चारागाह विकास कार्य सांफाडा के अन्तर्गत स्वीकृत कुल 78 में से 40 श्रमिक ही उपस्थित पाये गये. श्रमिक मौके पर वृक्षारोपण कार्य के लिए पिट्र्स का निर्माण कार्य करते पाये गये.

श्रमिकों को नवम्बर 2020 तक का भुगतान हो चुका है तथा कार्य 31 मार्च 2021 तक पूर्ण हो जायेगा. कार्यस्थल पर श्रमिकों के हाथ धोने के लिए साबुन पानी एवं सेनिटाइज की उचित व्यवस्था भी पाई गई. कार्यस्थल पर श्रमिकों द्वारा मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करवाया जा रहा था. इसके बाद कलेक्टर गुप्ता ने खाई फेंसिग कार्य गोचर के चारो ओर खसरा नम्बर 166 में स्वीकृत राशि 20.71 लाख के कार्य निरीक्षण किया. इस दौरान कुल स्वीकृत 68 श्रमिकों में से 34 श्रमिक कार्य करते पाये गये.

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्य पर उपस्थित श्रमिकों से सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत पेंशन भुगतान एवं खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत राशन वितरण के संबंध में भी जानकारी ली. इसी प्रकार जिला कलेक्टर गुप्ता द्वारा मनरेगा योजना एवं एसएफसी-पंचम से कन्वर्जेन्स कर स्वीकृत राशि 18.03 लाख के आदर्श श्मशान विकास कार्य साफाडा कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान श्मशान स्थल पर पेयजल के लिए टांका निर्माण, शवदाह के लिए शेड निर्माण एवं स्नानगृह का निर्माण का प्रावधान कर कार्य करवाया जा रहा था. मौके पर पांच श्रमिक कार्य करते पाये गये.

पढ़ें- खबर का असर: जालोर में 14,445 किसानों की बीमा पॉलिसी रिजेक्ट का मामला, कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

मौके पर विकास अधिकारी पंचायत समिति सायला को नया गेट लगवाने, अपूर्ण चारदीवारी को पूर्ण करवाने, दो अन्य शवदाह गृह पर अतिरिक्त टीनशेड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के अन्य योजना अन्तर्गत करवाये जाने के निर्देश दिए गए. जिला कलेक्टर गुप्ता के औचक निरीक्षण में मनरेगा कार्यों में श्रमिक संख्या से कम पाए जाने के बाद गुप्ता ने ग्राम विकास अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई साथ में आगे से कार्यों को सुधारने के निर्देश दिए.

राजसमंद: जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया

राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने रविवार को विभिन्न गांवों का दौरा कर आधा दर्जन मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कुंवारिया, लालपुर, पिपली अहिरान, बग्गड़ का नाक, ढिकली में नरेगा साइट का निरीक्षण किया और मजदूरों से बात कर भुगतान संबंधी जानकारी ली.

जिला कलेक्टर ने पिपली अहिरान की चारागाह भूमि पर बनाए जा रहे पंच फल नर्सरी के कार्यों को देखा और पौधा रोपण किया. वहीं अन्य मनरेगा साइट पर जा कर तालाब व नाड़े के कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मजदूरों के लिए की जा रही छाया तथा पानी की व्यवस्था भी देखी और मेट को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने व स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने के आदेश दिये.

Last Updated : Dec 6, 2020, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.