जालोर. जिले में वंचित 7 पंचायत समितियों के 140 ग्राम पंचायतों में चार चरणों में आम चुनाव करवाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी किया है, जिसके तहत पहले और दूसरे चरण के नामांकन भी हो चुके हैं.
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के आंकड़े प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया है.
यह भी पढ़ें: पाली: पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले की 140 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के आम चुनाव के लिए कोविड- 19 संक्रमण के संदिग्ध कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें डाॅ. हेमन्त जैन, डाॅ. विजय मीणा, डाॅ. सुरेश कुमावत, डाॅ. वीपी मीणा, डाॅ. गजानन्द शर्मा और डाॅ. प्रकाश विश्नोई को लगाया गया है. यह मेडिकल बोर्ड चुनाव करवाने जाने वाले कोरोना संदिग्ध कार्मिकों के स्वास्थ्य की जांच करेगा. उसके बाद उन कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जाएगा.