ETV Bharat / state

जालोरः रमजान और आखातीज पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित - कोरोना संक्रमण से मुक्त

जालोर के रानीवाड़ा पुलिस थाना परिसर में रमजान और आखातीज पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग देने की जनता से अपील की है.

Ramadan festival in jalore,  jalore news,  rajasthan news,  lockdown in raniwara, रमजान और आखातीज पर्व,  रानीवाड़ा थाना पुलिस,  रानीवाड़ा में बैठक
सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 10:04 AM IST

Updated : May 24, 2020, 10:32 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में स्थित पुलिस थाना परिसर में रमजान और आखातीज पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल व थानाधिकारी मिट्ठू लाल की मौजूदगी में हुई. बैठक में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने विभिन्न धर्मां से जुड़े गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें. रमजान और आखातीज पर्व पर लॉकडाउन के नियमों की पालना करें.

उन्होंने कहा कि रमजान और आखातीज पर्व लॉकडाउन के नियमों की पूर्णतः पालना करते हुए मनाये जाए. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की पालना जिले के आमजन के हित में बहुत जरूरी है, साथ ही इसे सभी को समझने की आवश्यकता है.

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

उपखंड अधिकारी ने उक्त पर्वों में परम्पराओं से दूर रहकर कोरोना संक्रमण के बचाव को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए मनाने पर जोर दिया और कहा कि इस अवसर पर पूर्व की भांति मंदिर, मस्जिद, मठ बंद रहेंगे. नमाज घरों में अदा करें, इफ्तार पार्टीज का आयोजन नहीं किया जाए, इस संबंध में वे अपने समाज को जागरूक करें जिससे कि जिला कोरोना से सुरक्षित रह सके.

रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि अक्षय तृतीय (आखा तीज) पर वैवाहिक समारोह आयोजित नहीं किए जाए और शगुन परम्पराओं से भी दूर रहें. बैठक में परशुराम जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकाले जाने के निर्णय का स्वागत किया गया. उक्त पर्वों पर नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी

बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे उक्त पर्वों पर लॉकडाउन आदि समस्त नियमों का पालन करते हुए सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रशंसा व्यक्त की कि प्रशासन और पुलिस की सजगता के कारण ही यह जिला अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है और इसमें सहयोग करना उनका नैतिक कर्तव्य और दायित्व है. वहीं बैठक में सीएलजी सदस्य और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में स्थित पुलिस थाना परिसर में रमजान और आखातीज पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल व थानाधिकारी मिट्ठू लाल की मौजूदगी में हुई. बैठक में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने विभिन्न धर्मां से जुड़े गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें. रमजान और आखातीज पर्व पर लॉकडाउन के नियमों की पालना करें.

उन्होंने कहा कि रमजान और आखातीज पर्व लॉकडाउन के नियमों की पूर्णतः पालना करते हुए मनाये जाए. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की पालना जिले के आमजन के हित में बहुत जरूरी है, साथ ही इसे सभी को समझने की आवश्यकता है.

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

उपखंड अधिकारी ने उक्त पर्वों में परम्पराओं से दूर रहकर कोरोना संक्रमण के बचाव को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए मनाने पर जोर दिया और कहा कि इस अवसर पर पूर्व की भांति मंदिर, मस्जिद, मठ बंद रहेंगे. नमाज घरों में अदा करें, इफ्तार पार्टीज का आयोजन नहीं किया जाए, इस संबंध में वे अपने समाज को जागरूक करें जिससे कि जिला कोरोना से सुरक्षित रह सके.

रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि अक्षय तृतीय (आखा तीज) पर वैवाहिक समारोह आयोजित नहीं किए जाए और शगुन परम्पराओं से भी दूर रहें. बैठक में परशुराम जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकाले जाने के निर्णय का स्वागत किया गया. उक्त पर्वों पर नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी

बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे उक्त पर्वों पर लॉकडाउन आदि समस्त नियमों का पालन करते हुए सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रशंसा व्यक्त की कि प्रशासन और पुलिस की सजगता के कारण ही यह जिला अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है और इसमें सहयोग करना उनका नैतिक कर्तव्य और दायित्व है. वहीं बैठक में सीएलजी सदस्य और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.