रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए रविवार को संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी और जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई रानीवाड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने रानीवाड़ा निकटवर्ती बड़गांव के पास रूपावटी चेक पोस्ट गुजरात बॉर्डर का निरीक्षण किया और वहां की जांच की प्रक्रिया को देखा.
निरीक्षण में पाया कि चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चेकपोस्ट पर तैनात सभी सरकारी कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाकर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी. साथ ही रजिस्टर मेंटेनेंस भी किया जा रहा था.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के चलते राजस्थान गुजरात बॉर्डर को बंद किया गया हैं. वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जांच की जा रही है. इसी को लेकर संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी और जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई ने राजस्थान गुजरात बॉर्डर का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है. इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल सहित कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.