जालोर. जिले में नगरीय निकाय के उप सभापति पद के लिए बुधवार को हुए चुनाव में भाजपा के अम्बालाल व्यास निर्वाचित हुए. वहीं, भीनमाल नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के प्रेमराज बोहरा निर्वाचित हुए.
जालोर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने उप सभापति पद के लिए हुए चुनावों की जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के 40 निर्वाचित सदस्यों नें अपना मतदान किया. जिसमें भाजपा के अम्बालाल को 21 मत और कांग्रेस के मिश्रीमल गहलोत को 19 मत मिले. वहीं, भीनमाल के रिटर्निंग अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि भीनमाल नगर पालिका के उपाअध्यक्ष पद के लिए बुधवार को हुए चुनावों में कांग्रेस के प्रेमराज बोहरा को 23 मत, भाजपा के समदर कंवर को 16 मत और एक मत खारिज हुआ. इस प्रकार जालोर में भाजपा और भीनमाल में कांग्रेस ने बाजी मार ली.
पढ़ें- अजमेर: ख्वाजा मॉडल स्कूल की छात्रा ने लाइसेंस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
नगर परिषद में बुधवार को उप सभापति के लिए मतदान करवाए गए, जिसमें भी बाड़ेबंदी से पार्षदों को मतदान करवाने के लिए लेकर आए. निर्दलीय पार्षद नंदकिशोर सोनी ने सबसे अंत में मतदान किया, जिसके कारण काफी देर तक अफवाह रही कि नंदकिशोर मतदान करने नहीं आएंगे.
वहीं, मतदान एवं मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक राकेश राजौरिया, आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा, जालोर के उप पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग, जालोर तहसीलदार माधाराम, नायब तहसीलदार वाहिद अली, जालोर नगर परिषद के आयुक्त जगदीश खींचड़ सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे.