ETV Bharat / state

पेगासस जासूसी कांड : ओम माथुर ने कहा- हर सवाल का जवाब देने को तैयार, विपक्ष सुने तो सही...

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद ओम माथुर आज जालोर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेगासस जासूसी कांड पर विपक्ष हल्ला कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार जो जवाब दे रही है, विपक्ष उसे सुनने को तैयार नहीं है.

पेगासस जासूसी कांड
पेगासस जासूसी कांड
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 8:26 PM IST

जालोर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद ओम माथुर एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे. उन्होंने पूर्व में सांसद कोष से दिए 25 लाख की राशि से बनी आनंदवन पथमेड़ा गोशाला में चारा भवन का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए माथुर ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड में केंद्र सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, लेकिन विपक्ष के लोग सुनना ही नहीं चाहते. सवाल का जवाब सुनने के बजाय विपक्ष के लोग कागज फाड़ रहे हैं.

ओम माथुर ने कहा- हर सवाल का जवाब देने को तैयार

माथुर ने वैक्सिनेशन को लेकर कहा कि वैक्सीन का कार्य तेजी से चल रहा है. पहले स्टेट की सरकारों ने केंद्र को क्रेडिट मिलते देखकर वैक्सीन का कार्य अपने हाथ में लिया था. लेकिन राज्य की सरकारें वैक्सीन का कार्य नहीं संभाल पाईं तो अब केंद्र सरकार की ओर से सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ें- गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार-पुनर्गठन की कवायद के बीच BJP का एलान, 'संसदीय सचिव बनाए तो लड़ेंगे कानूनी लड़ाई'

संभावित तीसरी कोरोना की लहर को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सावधानी बरतने की बात कह रह है. तीसरी लहर को लाने वाले कोई और नहीं हैं, अगर तीसरी लहर आती है तो उसके जिम्मेदार हम होंगे. अगर लोग सावधानी बरतनी शुरू कर दें तो कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी.

उन्होंने गोशाला कार्यक्रम को लेकर कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार थी तब यहां गलतफहमी के कारण धरना प्रदर्शन हुआ था. लेकिन गोशाला प्रबंधन की मांग जायज थी. उसी आंदोलन के कारण आज प्रदेश में गोशालाओं में अनुदान शुरू हुआ है.

जालोर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद ओम माथुर एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे. उन्होंने पूर्व में सांसद कोष से दिए 25 लाख की राशि से बनी आनंदवन पथमेड़ा गोशाला में चारा भवन का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए माथुर ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड में केंद्र सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, लेकिन विपक्ष के लोग सुनना ही नहीं चाहते. सवाल का जवाब सुनने के बजाय विपक्ष के लोग कागज फाड़ रहे हैं.

ओम माथुर ने कहा- हर सवाल का जवाब देने को तैयार

माथुर ने वैक्सिनेशन को लेकर कहा कि वैक्सीन का कार्य तेजी से चल रहा है. पहले स्टेट की सरकारों ने केंद्र को क्रेडिट मिलते देखकर वैक्सीन का कार्य अपने हाथ में लिया था. लेकिन राज्य की सरकारें वैक्सीन का कार्य नहीं संभाल पाईं तो अब केंद्र सरकार की ओर से सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ें- गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार-पुनर्गठन की कवायद के बीच BJP का एलान, 'संसदीय सचिव बनाए तो लड़ेंगे कानूनी लड़ाई'

संभावित तीसरी कोरोना की लहर को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सावधानी बरतने की बात कह रह है. तीसरी लहर को लाने वाले कोई और नहीं हैं, अगर तीसरी लहर आती है तो उसके जिम्मेदार हम होंगे. अगर लोग सावधानी बरतनी शुरू कर दें तो कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी.

उन्होंने गोशाला कार्यक्रम को लेकर कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार थी तब यहां गलतफहमी के कारण धरना प्रदर्शन हुआ था. लेकिन गोशाला प्रबंधन की मांग जायज थी. उसी आंदोलन के कारण आज प्रदेश में गोशालाओं में अनुदान शुरू हुआ है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.