रानीवाड़ा (जालोर). जिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ संपर्क अभियान के तहत जिला मंत्री ऊक सिंह परमार लोगों के बीच पहुंचे और लोगों से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियां बताई. उन्होंने रानीवाडा नगर बूथ के आकाश मार्केट के आस-पास जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पत्र भी लोगों को सौंपा.
इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री ऊक सिंह परमार ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विश्व में भारत की आन-बान-शान बढ़ी. परमार ने कहा कि पिछला कार्यकाल देश की अनेकों आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा. केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, शौचालय और उनका घर बनवाकर उनकी गरिमा बढ़ाई.
पढ़ें: जयपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका शी जिनपिंग का पुतला
वहीं, साल 2019 में देश की जनता का आशीर्वाद देश के बडे़ सपनों के लिए था. पिछले एक साल में देश ने लगातार नए स्वप्न देखे, नए संकल्प लिए और इन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए निरंतर निर्णय लेकर कदम भी बढ़ाए. परमार ने कहा कि आज समय की मांग है कि हमें अपनें पैरों पर खड़ा होना ही होगा, अपने बलबूते चलना ही होगा और इसके लिए एक ही मार्ग आत्मनिर्भर भारत है. 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. भारतीयों के परिश्रम और उनकी प्रतिभा से बने लोकल उत्पादों के दम पर भारत आयातों पर अपनी निर्भरता कम करेगा और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा.
भाजपा नेता ऊकसिंह परमार ने बताया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. इस दौरान उन्होंने आर्टिकल 370, तीन तालक बिल और नागरिकता संशोधन कानून का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि किसानों के लिए अनेकों लाभदायक योजनाएं शुरू की गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को लेकर हर दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.