जालोर. जिले की झाब पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की 4 बाइक जब्त की है, इसके साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में चोरी के कई खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश के अनुसार अपराधियों की धर पकड़ और अवांछित गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सांचोर एडिशनल दशरथ सिह और सांचोर सीओ वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में झाब थानाधिकारी अनु चौधरी ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भीनमाल और सांचोर से चुराई 4 बाइक बरामद की है.
यह भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू का कहरः जालोर में 29 कौओं की मौत, विभाग ने लिए सैंपल
झाब थानाधिकारी अनु चौधरी ने बताया कि पमाणा में ईमित्र पर दुकानदार को विश्वास में लेकर अपने खाते में फोन-पे से रुपये ट्रान्सफर करवा कर धोखाधड़ी करके रुपये हड़पने का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें संदिग्ध नरेश पुत्र मोटाराम जाति निवासी विष्णुगढ़ भादरुणा और कैलाश कुमार पुत्र जोधाराम निवासी बोला खेडा डीगांव पीएस करडा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की, तो सामने आया कि नरेश कुमार और कैलाश कुमार ने ग्राम पमाणा में ईमित्र दुकानदार के साथ धोखाधड़ी करते हुए रुपये हड़पे और भीनमाल और सांचोर से नरेश कुमार और कैलाश कुमार ने कई बाइक चोरी की है, जिसमें से 4 मोटर साइकल बरामद की गयी हैं.