ETV Bharat / state

जालोर : भीनमाल में अवैध बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर जब्त - illegal gravel mining in jalore

जालोर में अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने 2 ट्रैक्टर जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

भीनमाल में अवैध बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर जब्त
भीनमाल में अवैध बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर जब्त
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 11:59 AM IST

भीनमाल (जालोर). जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन, मादक पदार्थो व अपराधों की रोकथाम के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भीनमाल पुलिस ने कारवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है. थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह के नेतृत्व में एसआई मूलसिंह भाटी, कॉस्टेबल मदनलाल, खंगाराराम, लक्षमणसिंह, रिहाज खां, खूमाराम, पूनमाराम की टीम के नेतृत्व में भागलसेफटा व भीनमाल सरहद यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढे़ं : भीलवाड़ा : रायला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

बता दें कि जनप्रतिनिधियों की साझेदारी के कारण और खनन विभाग व पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के चलते भीनमाल व जसंवतपुरा उपखंड क्षेत्र के दासंपा, कोड़ी, चितरोड़ी, पादरा, घासेड़ी, भरूड़ी, देलवाड़ा, नासोली व सिणधरा नदी में अवैध बजरी खनन का कारोबार पिछले लंबे समय से चल रहा है. बजरी खनन माफिया द्वारा रात को दौरान बुलड़ोजर की मदद से नदी से बजरी खनन कर जालोर जिले सहित बाड़मेर जिले तक पहुंचाई जाती है.

कई स्थानों पर बजरी लीजधारियों द्वारा क्षमता से अधिक परिवहन की जा रही है तो कई स्थानों पर कूट रचित रवानगा खनन विभाग को चूना लगाया जा रहा है. हैरत की बात तो यह है कि खनन विभाग के अधिकारी संसाधनों व स्टाफ की कमी होना बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देते हैं.

भीनमाल (जालोर). जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन, मादक पदार्थो व अपराधों की रोकथाम के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भीनमाल पुलिस ने कारवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है. थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह के नेतृत्व में एसआई मूलसिंह भाटी, कॉस्टेबल मदनलाल, खंगाराराम, लक्षमणसिंह, रिहाज खां, खूमाराम, पूनमाराम की टीम के नेतृत्व में भागलसेफटा व भीनमाल सरहद यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढे़ं : भीलवाड़ा : रायला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

बता दें कि जनप्रतिनिधियों की साझेदारी के कारण और खनन विभाग व पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के चलते भीनमाल व जसंवतपुरा उपखंड क्षेत्र के दासंपा, कोड़ी, चितरोड़ी, पादरा, घासेड़ी, भरूड़ी, देलवाड़ा, नासोली व सिणधरा नदी में अवैध बजरी खनन का कारोबार पिछले लंबे समय से चल रहा है. बजरी खनन माफिया द्वारा रात को दौरान बुलड़ोजर की मदद से नदी से बजरी खनन कर जालोर जिले सहित बाड़मेर जिले तक पहुंचाई जाती है.

कई स्थानों पर बजरी लीजधारियों द्वारा क्षमता से अधिक परिवहन की जा रही है तो कई स्थानों पर कूट रचित रवानगा खनन विभाग को चूना लगाया जा रहा है. हैरत की बात तो यह है कि खनन विभाग के अधिकारी संसाधनों व स्टाफ की कमी होना बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.