भीनमाल (जालोर). जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भीनमाल शहर के भामाशाह दीपक शाह ने कस्बे के कई जगहों पर 20 सैनिटाइज मशीनें लगवाई है. वहीं आगामी दिनों में शहर के मुख्य मार्गों पर सैनिटाइज की बड़ी मशीनें लगाने का प्रस्ताव निर्धारित किया गया है.
भामाशाह दीपक शाह ने बताया कि कस्बों में मशीनें लगवाने के लिए उपखंड प्रशासन से विस्तृत से चर्चा की थी. जिसके पश्चात मशीनें लगवाने के लिए अनुमति मिली. जिसके बाद मशीनें बनाने का कार्य शुरू किया गया. गौरतलब है कि शाह के दादा सुमेरमल हजारीमल लुकड़ शहर के रामसीन रोड पर 72 जिनालय का निर्माण करवाया है.
पढ़ेंः भीनमाल: लॉकडाउन के तहत धूम्रपान सामग्री बेचने पर दुकान को किया सीज
बता दें कि सैनिटाइज मशीन शहर के उपखंड कार्यालय, कृषि मंडी परिषद, नगर पालिका, नाहर हॉस्पिटल, राजकीय चिकित्सालय, चारभुजा रोड पर मशीनें लगाई जा चुकी है. वहीं हजारों लोग रोजाना इन मशीनों से गुजर का सैनिटाइज हो रहे हैं.