जालोर. जिले में अभी तक कोरोना वायरस एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन पड़ोसी जिले बाड़मेर में एक प्रिंसिपल के पॉजिटिव आ जाने के बाद जिले के लोगों की धड़कने जरूर तेज हो गई हैं. पॉजिटिव आने वाला बाड़मेर का प्रिंसिपल बाड़मेर से जयपुर जाते वक्त जालोर से होकर गुजरा था. जिसने उसके संपर्क में आए कई लोगों के मन में शंका पैदा कर दी है.
बाड़मेक से जयपुर जाते समय उसे पुलिसकर्मियों ने जांच करने के लिए रुकवाया था. आगे चलकर उसमे जालोर शहर में गाड़ी कार में तेल भरवाया. उसके बाद मांडवला गांव में कार का पंचर भी निकलवाया था. ऐसे में गुरुवार को प्रशासन के पास जैसे ही प्रिंसिपल की ट्रेवल हिस्ट्री आई तो, प्रशासन ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: 40 लाख से अधिक मजदूरों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट..
वहीं, शुक्रवार को न्यूज़ पेपर में फोटो छपा तो टायर पंचर वाला भी सकते में आ गया. उसने प्रशासन को अवगत करवाया कि, जिस संदिग्ध कार को प्रिंसिपल रहमान का बताया जा रहा है, उसका पंचर उसने निकाला था. जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया. बाद में टायर पंचर वाले के संपर्क में आने वाले 17 लोगों को आज क्वारेंटाईन किया गया है.
पढ़ेंः लॉकडाउन: राजस्थान में 10वीं 12वीं छोड़ अन्य छात्र अगली कक्षा में होंगे क्रमोन्नत
बता दैं कि, शुक्रवार को विभाग की 568 टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया. जिले में अब तक 2 लाख 55 हजार 902 घरों का सर्वे कर 8 लाख 24 हजार 292 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार वाले मरीजों की विशेष तौर पर निगरानी की जा रही है. अब तक कुल 167 सैंपल लिये गये हैं. जिसमें से 150 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 17 सैंपल की जांच प्रक्रियाधीन है.