जालोर. जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो दिन पहले जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक काढ़ा लोगों को पिलाने की मांग की थी. जिसके बाद रविवार को आयुर्वेदिक विभाग की ओर से सारावास मोहल्ले के करीबन 350 लोगों को काढ़ा पिलाया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश लखारा ने बताया कि वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीराम के दिशा निर्देशन में गिलोय, काली मिर्च और अन्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किए डिकोशन काढ़े को पूरे मौहल्ले में वितरित किया गया. इस कार्य में ललित सोनी, महेन्द्र सोनी, हीरालाल कंसारा, भावेश सोनी, जितेन्द्र सोनी और राहुल लखारा सभी ने मास्क लगाकर घर-घर जाकर काढ़ा वितरित किया.
आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता-
आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग की ओर से गिलोय, काली मिर्च एवं अन्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को डाल कर ये काढ़ा बनाया जाता है. जिसका सेवन करने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है. जिसके कारण जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लोगों को कोविड 19 जैसी महामारी में बचाने के काढ़ा पिलाने की मांग की थी.