रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में शनिवार को कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. रैली को आजोदर ग्राम पंचायत के सरपंच विकास सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर राजीव गांधी सेवा केन्द्र से रवाना किया.
रैली गांव के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंची. रैली में कोरोना बचाव से संबंधित संदेश विभिन्न पोस्टरों और तख्तियों पर लिखे हुए थे. इस दौरान मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
इस अवसर पर सरपंच विकास सोलंकी ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचने के लिए आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार हाथ धोने चाहिए, तभी कोरोना से बचाव संभव हैं, इसलिए लोगों को इसके प्रति विशेष जागरूक करना होगा.
पढ़ें- जोधपुर: शुक्रवार को 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 बुजुर्गों की उपचार के दौरान मौत
वहीं ग्राम विकास अधिकारी पारसमल प्रजापत ने कहा कि अनलॉक के बाद आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ होने से कोरोना से बचाव हेतु आमजन को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनिवार्य रूप से एडवाईजरी का पालन करना चाहिए. इस दौरान आजोदर ग्राम पंचायत स्तरीय कोरोना कोर कमेटी के कई सदस्य उपस्थित रहे.