जालोर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में जिले में आयोजित अगस्त क्रांति सप्ताह का रविवार को बहुउद्देशीय हाॅल में रंगारंग देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गप्ता, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग मौजूद रहे.
समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चिंतन दर्शन और विचारों को जीवन में आत्मसात करके जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ में सेंट पाॅल के छात्रों की ओर से वंदे मातरम पर युगल नृत्य की प्रस्तुति दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शेम्फोई फ्यूचुरिस्टिक द्वारा ’ए मेरे वतन के लोगों’ पर नृत्य, देशभक्ति कविता ’संदेशे आते हैं. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की ओर से ’तेरी मिट्टी में मिल जावां’ और ’ऐ मेरे वतन आबाद रहे तू’ गीत ने राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाया. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक द्वारा ’मां तुझे सलाम’, शांति नगर माध्यमिक विद्यालय की ओर से जलवा तेरा जलवा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई.
पढ़ें- झालावाड़ में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित, शहर की सड़कों और पार्कों की हुई सफाई
विधि जांगिड़ और पिन्टू शर्मा ने ’केसरिया बालम पधारो म्हारो देस’ और राजस्थानी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. सेन्ट एन्स स्कूल द्वारा गांधी दर्शन एवं सेन्ट राजेश्वरी स्कूल द्वारा ’फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया.