ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं 'मंजू मेघवाल' का AUDIO VIRAL...

जिले भर में सोशल मीडिया में यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शुक्रवार देर रात को यह ऑडियो व्हाट्सएप के ग्रुपों में तेजी से शेयर किया गया. ऑडियो में एक महिला और एक पुरुष की आवाज है. जानें पूरी खबर..

jalore viral video, jalore viral video, जालोर न्यूज
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:49 AM IST

जालोर. प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को बीते 6 से 8 माह हो चुके हैं. लेकिन इन चुनावों में 48 घंटे पहले शराब की दुकान सील करने के नियम थे. ऐसे में आबकारी विभाग ने जिलेभर की दुकाने भी सीज करवा दी गई थी. लेकिन कांग्रेस नेता को शराब की जरूरत पड़ गई. उन्होंने किसी आदमी को आबकारी अधिकारी के आफिस भेजा और शराब की व्यवस्था करवाने का निर्देश दे दिया.

आबकारी अधिकारी से शराब की व्यवस्था करवाने का ऑडियो वायरल

ऑडियो में एक महिला और एक पुरुष की आवाज है. महिला अपने आप को जालोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मेघवाल बता रही है. वहीं आबकारी विभाग अपने आप को ईश्वर सिंह बता रहा है. ऑडियो में एक युवक काल लगाकर कहता है कि मैं आबकारी आफिस आया हुआ हूं, जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ईश्वर सिंह को बात करने को कहता है. सामने से महिला बोलती है कि में मंजू मेघवाल बोल रही हूं.

पढ़ें- भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

सामने से आवाज आती है कि मैं आबकारी सीआई बोल रहा हूं. वापस महिला बोलती है कि कुछ व्यवस्था करवानी पड़ेगी. आज ही रात को जरूरत है. तब महिला के सामने आबकारी अधिकारी अपनी मजबूरी गिना रहे है कि इस बार ऑब्जवर इतना टाइट आया हुआ है कि कल शाम को ही जिलेभर की सभी दुकान सील कर दी गई है. अब तो एक पव्वा भी मिलना संभव नहीं हो सकता.

पढ़ें- नागौर: कोर्ट आई विवाहिता को शोहर ने दिया तीन तलाक

इसके बाद मेघवाल कहती है कि आपके सर को बोलो की कभी मिलने भी नहीं आए है. फिर कहती है कि आपके विभाग में कौन है. ईश्वर सिंह तो सामने से आबकारी निरीक्षक कहते है कि में ही हूं- ईश्वर सिंह. तब वापस महिला बोलती है कि आप कभी मुझसे मिलने नहीं आए. इसके बाद की रिकॉर्डिंग खत्म हो जाती है. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह मंजू मेघवाल का ही है.

जालोर. प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को बीते 6 से 8 माह हो चुके हैं. लेकिन इन चुनावों में 48 घंटे पहले शराब की दुकान सील करने के नियम थे. ऐसे में आबकारी विभाग ने जिलेभर की दुकाने भी सीज करवा दी गई थी. लेकिन कांग्रेस नेता को शराब की जरूरत पड़ गई. उन्होंने किसी आदमी को आबकारी अधिकारी के आफिस भेजा और शराब की व्यवस्था करवाने का निर्देश दे दिया.

आबकारी अधिकारी से शराब की व्यवस्था करवाने का ऑडियो वायरल

ऑडियो में एक महिला और एक पुरुष की आवाज है. महिला अपने आप को जालोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मेघवाल बता रही है. वहीं आबकारी विभाग अपने आप को ईश्वर सिंह बता रहा है. ऑडियो में एक युवक काल लगाकर कहता है कि मैं आबकारी आफिस आया हुआ हूं, जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ईश्वर सिंह को बात करने को कहता है. सामने से महिला बोलती है कि में मंजू मेघवाल बोल रही हूं.

पढ़ें- भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

सामने से आवाज आती है कि मैं आबकारी सीआई बोल रहा हूं. वापस महिला बोलती है कि कुछ व्यवस्था करवानी पड़ेगी. आज ही रात को जरूरत है. तब महिला के सामने आबकारी अधिकारी अपनी मजबूरी गिना रहे है कि इस बार ऑब्जवर इतना टाइट आया हुआ है कि कल शाम को ही जिलेभर की सभी दुकान सील कर दी गई है. अब तो एक पव्वा भी मिलना संभव नहीं हो सकता.

पढ़ें- नागौर: कोर्ट आई विवाहिता को शोहर ने दिया तीन तलाक

इसके बाद मेघवाल कहती है कि आपके सर को बोलो की कभी मिलने भी नहीं आए है. फिर कहती है कि आपके विभाग में कौन है. ईश्वर सिंह तो सामने से आबकारी निरीक्षक कहते है कि में ही हूं- ईश्वर सिंह. तब वापस महिला बोलती है कि आप कभी मुझसे मिलने नहीं आए. इसके बाद की रिकॉर्डिंग खत्म हो जाती है. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह मंजू मेघवाल का ही है.

Intro:जिलेभर में सोशल मीडिया में यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कल देर रात को यह ऑडियो व्हाट्सएप के ग्रुपों में तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो को लेकर पूर्व जिला प्रमुख व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही मंजू मेघवाल से बात करनी चाही लेकिन बात नहीं हो पाई। वहीं यह भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह ऑडियो विधानसभा चुनाव का है या लोकसभा चुनाव का। क्योंकि आबकारी अधिकारी साफ कहता है की ऑब्जवर सख्त होने के कारण हमें दुकानें सारी सीज करनी पड़ गई है।


Body:आबकारी अधिकारी से शराब की व्यवस्था करवाने का ऑडियों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही मंजू मेघवाल का वायरल
जालोर
प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनावों को बीते 6 से 8 माह हो चुके है, लेकिन इन चुनावों में 48 घंटे पहले शराब की दुकान सील करने के नियम थे। ऐसे में आबकारी विभाग ने जिलेभर की दुकाने भी सीज करवा दी थी, लेकिन कांग्रेस नेता को शराब की जरूरत पड़ गई। उन्होंने किसी आदमी को आबकारी अधिकारी के आफिस भेजा और शराब की व्यवस्था करवाने का निर्देश दे दिया, लेकिन अधिकारी ने जिलेभर की दुकान सीज होने का हवाला लेकर अपनी मजबूरी गिनाई और शराब की व्यवस्था करने में असमर्थता जाहिर कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेत्री ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन ऑडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ऑडियो में एक महिला व एक पुरुष की आवाज है। महिला अपने आप को जालोर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मंजू मेघवाल बता रही है ,वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी का नाम ईश्वर सिंह बता रहा है। ऑडियो में एक युवक काल लगाकर कहता है कि में आबकारी आफिस आया हुआ हूं। जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ईश्वर सिंह को बात करने को कहता है। सामने से महिला बोलती है कि में मंजू मेघवाल बोल रही हूं। सामने से आवाज आती है कि में आबकारी सीआई बोल रहा हु। वापस महिला बोलती है कि कुछ व्यवस्था करवानी पड़ेगी। आज ही रात को जरूरत है। तब महिला के सामने आबकारी अधिकारी अपनी मजबूरी गिना रहे है कि इस बार ऑब्जवर इतना टाइट आया हु है कि कल शाम को ही जिलेभर की सभी दुकान सील कर दी गई है। अब तो एक पव्वा भी मिलना संभव नहीं हो सकता। इसके बाद मेघवाल कहती है कि आपके सर को बोलो की कभी मिलने भी नहीं आये है। फिर कहती है कि आपके विभाग में कौन है ईश्वर सिंह तो सामने से आबकारी निरीक्षक कहते है कि में ही हु ईश्वर सिंह तब वापस महिला बोलती है कि आप कभी मुझसे मिलने नहीं आए तब कहता है कि मेडम में तो नोकल हु। आप जब जिला प्रमुख बने तब मेरे ही वार्ड से जीते थे। इसके बाद की रिकॉर्डिंग खत्म हो जाती है।
ऑडियो - जिसमें महिला खुद को मंजू मेघवाल बता रही है।
(ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह मंजू मेघवाल का ही है)


Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.