भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल कस्बे में सार्वजनिक बगीचे पर कब्जा करने के लिए कुछ असामाजिक तत्व मौके पर अपने आदमियों के साथ पहुंचे और महिलाओं से बदसूलकी करने लगे. मामला बढ़ने के बाद पुलिस उन्हें पकड़ कर तो ले गई, लेकिन कुछ ही समय बाद छोड़ दिया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर मदद की लगाई गुहार
करड़ा रोड आवासीय कॉलोनी के लोगों ने भीनमाल पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपकर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से सावर्जनिक बगीचे को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर दहशत का माहौल कायम किया जा रहा है. कॉलोनी ने ज्ञापन में बताया है कि महिलाओं के साथ बदसलूकी, मारपीट और गाली-गलौज जैसी हरकतें आम हो गई हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं: श्रीगंगानगर : 7 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित पंजाब निवासी तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को कुछ लोग वहां बगीचे में पहुंचे और वहां पेड़ पौधे को उखाड़ने लगे. जिसको लेकर बीच बचाव में आई मोहल्ले की महिलाओं से भी बदसलूकी और मारपीट की गई. मोहल्ले वासियों ने बताया कि सार्वजनिक बगीचे का विवाद सिविल न्यायालय तक जा पहुंचा है.