ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल नगर पालिका के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, नेहरू मार्केट में सब्जी मंडी को यथावत रखने की मांग

भीनमाल नगर पालिका बोर्ड की ओर से मनमाने रवैये को लेकर शहरवासियों ने सब्जी मंडी को यथावत जगह पर शुरू करने को लेकर विरोध कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज, jalore news, rajasthan news
सब्जी मंडी के नेहरू मार्केट में यथावत रखने की मांग को लेकर शहरवासियों ने जताया रोष
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:28 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले में भीनमाल नगर पालिका बोर्ड की ओर से मनमाने रवैया को लेकर शहरवासियों ने सब्जी मंडी को यथावत जगह पर शुरू करने को लेकर विरोध जताया है. इसको लेकर शहर वासियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा हैं. ज्ञापन में सब्जी मंडी को हटाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

बता दें कि सब्जी मंडी में स्थित सावित्रीबाई फुले की मूर्ति को असामाजिक तत्वों की ओर से कई बार खंडित किया गया है, जिसको लेकर लोगों में भारी रोष उत्पन्न हैं. शहरवासियों ने सुबह सावित्रीबाई फुले सब्जी मंडी नेहरू मार्केट में पुष्प अर्पित कर पूजा पाठ करके जुलूस निकालते हुए उपखंड अधिकारी मुख्यालय पहुंचे.

जिसके बाद उपखंड अधिकारी के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बार-बार खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि सावित्रीबाई फुले सब्जी मंडी नेहरू मार्केट में विगत कई वर्षों से 36 गांव की गरीब महिलाएं सब्जी बेचकर अपना गुजारा करती हैं.

पढ़ें: समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होने को लेकर विधायक नागर ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

इससे उनके घर-परिवार का भी पालन-पोषण होता है. उनको ध्यान में रखकर नगर पालिका के प्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ के कारण सब्जी मंडी को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे गरीब महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी, जिसको ध्यान में रखते हुए शहर वासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सावित्रीबाई फुले सब्जी मंडी को यथावत रखने की मांग की. वहीं ज्ञापन सौंपते वक्त लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क लगाकर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया.

भीनमाल (जालोर). जिले में भीनमाल नगर पालिका बोर्ड की ओर से मनमाने रवैया को लेकर शहरवासियों ने सब्जी मंडी को यथावत जगह पर शुरू करने को लेकर विरोध जताया है. इसको लेकर शहर वासियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा हैं. ज्ञापन में सब्जी मंडी को हटाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

बता दें कि सब्जी मंडी में स्थित सावित्रीबाई फुले की मूर्ति को असामाजिक तत्वों की ओर से कई बार खंडित किया गया है, जिसको लेकर लोगों में भारी रोष उत्पन्न हैं. शहरवासियों ने सुबह सावित्रीबाई फुले सब्जी मंडी नेहरू मार्केट में पुष्प अर्पित कर पूजा पाठ करके जुलूस निकालते हुए उपखंड अधिकारी मुख्यालय पहुंचे.

जिसके बाद उपखंड अधिकारी के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बार-बार खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि सावित्रीबाई फुले सब्जी मंडी नेहरू मार्केट में विगत कई वर्षों से 36 गांव की गरीब महिलाएं सब्जी बेचकर अपना गुजारा करती हैं.

पढ़ें: समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होने को लेकर विधायक नागर ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

इससे उनके घर-परिवार का भी पालन-पोषण होता है. उनको ध्यान में रखकर नगर पालिका के प्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ के कारण सब्जी मंडी को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे गरीब महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी, जिसको ध्यान में रखते हुए शहर वासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सावित्रीबाई फुले सब्जी मंडी को यथावत रखने की मांग की. वहीं ज्ञापन सौंपते वक्त लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क लगाकर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.