ETV Bharat / state

टिड्डी दल को नष्ट करने के लिए कृषि विभाग ने चलाया स्पेशल अभियान

टिड्डी दलों के अटैक से प्रदेश के किसानों की समस्याएं बढ़ी हुई हैं. जालोर के कई गांवों में इस बार टिड्डी दल मंडराने के कारण जिला प्रशासन पहले से सतर्क नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से केशवना गांव में करीब 200 हेक्टेयर जमीन पर फैली टिड्डियों को दवाई का छिड़काव करके नष्ट किया गया.

Jalore grasshopper news, grasshopper attack in Jalore
टिड्डी को नष्ट करने के लिए कृषि विभाग ने चलाया स्पेशल अभियान
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:01 PM IST

जालोर. पिछले 6 महीनों से टिड्डियां जिले के किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. रबी की फसल के सीजन में टिड्डियों ने करोड़ों की फसल चौपट कर दी थी. अब खरीफ की फसल के सीजन की शुरुआत में ही टिड्डियां मंडराने लगी हैं. जिसके कारण जिले में टिड्डी को नष्ट करने का स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है.

रविवार को जिले के केशवना गांव में टिड्डियों को नष्ट करने का अभियान चलाया गया. जिसका कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जायजा भी लिया. कृषि विस्तार उप निदेशक डाॅ. आरबी सिंह ने बताया कि शनिवार रात को केशवना गांव में 200 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी दल ने पड़ाव डाला था. जिसके कारण रविवार सवेरे प्रशासनिक अधिकारियों और कृषि विभाग की टीम ने टिड्डी नियंत्रण के लिए ऑपरेशन चलाया.

पढ़ें- जालोर: टिड्डियों का एक दल सराणा और मोहिवाड़ा पहुंचा, किसानों की बढ़ी चिंता

इस ऑपरेशन में नगर परिषद जालोर से अग्निशमन वाहन, माउण्टेड स्प्रे ट्रैक्टर्स मशीनों से रासायनिक कीटनाशक छिड़काव किया. जिससे 30 प्रतिशत टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया है. जबकि काफी संख्या में टिड्डियां घायल हैं. वो भी मर जाएंगी. उन्होंने बताया कि ग्राम जीवाणा, जालमपुरा, दही सहीवा बोर्डर क्षेत्र में लभगग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रभाव था. उन्हें भी प्रभावी तरीके से एलसीओ की ओर से विभिन्न संसाधानों के माध्यम से नष्ट किया गया है.

पढ़ें- बाड़मेर: सीमावर्ती गांवों में टिड्डी अटैक, किसानों की बढ़ी चिंता

जिला कलेक्टर ने टिड्डी दल नियंत्रण से जुड़े विभिन्न अधिकारियों और कार्मिकों को पाबंद किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रे मशीन वाले काश्तकार व्यक्तियों से फिर से संपर्क कर लें. जिससे आवश्यकता पड़ने पर उक्त स्प्रे मशीनों से समय पर टिड्डियों को नियंत्रित कर नष्ट किया जा सके. इस दौरान तहसीलदार मादाराम, सहायक निदेशक टिड्डी नियंत्रण बलराम मीना, डाॅ. मिथलेश आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

जालोर. पिछले 6 महीनों से टिड्डियां जिले के किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. रबी की फसल के सीजन में टिड्डियों ने करोड़ों की फसल चौपट कर दी थी. अब खरीफ की फसल के सीजन की शुरुआत में ही टिड्डियां मंडराने लगी हैं. जिसके कारण जिले में टिड्डी को नष्ट करने का स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है.

रविवार को जिले के केशवना गांव में टिड्डियों को नष्ट करने का अभियान चलाया गया. जिसका कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जायजा भी लिया. कृषि विस्तार उप निदेशक डाॅ. आरबी सिंह ने बताया कि शनिवार रात को केशवना गांव में 200 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी दल ने पड़ाव डाला था. जिसके कारण रविवार सवेरे प्रशासनिक अधिकारियों और कृषि विभाग की टीम ने टिड्डी नियंत्रण के लिए ऑपरेशन चलाया.

पढ़ें- जालोर: टिड्डियों का एक दल सराणा और मोहिवाड़ा पहुंचा, किसानों की बढ़ी चिंता

इस ऑपरेशन में नगर परिषद जालोर से अग्निशमन वाहन, माउण्टेड स्प्रे ट्रैक्टर्स मशीनों से रासायनिक कीटनाशक छिड़काव किया. जिससे 30 प्रतिशत टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया है. जबकि काफी संख्या में टिड्डियां घायल हैं. वो भी मर जाएंगी. उन्होंने बताया कि ग्राम जीवाणा, जालमपुरा, दही सहीवा बोर्डर क्षेत्र में लभगग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रभाव था. उन्हें भी प्रभावी तरीके से एलसीओ की ओर से विभिन्न संसाधानों के माध्यम से नष्ट किया गया है.

पढ़ें- बाड़मेर: सीमावर्ती गांवों में टिड्डी अटैक, किसानों की बढ़ी चिंता

जिला कलेक्टर ने टिड्डी दल नियंत्रण से जुड़े विभिन्न अधिकारियों और कार्मिकों को पाबंद किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रे मशीन वाले काश्तकार व्यक्तियों से फिर से संपर्क कर लें. जिससे आवश्यकता पड़ने पर उक्त स्प्रे मशीनों से समय पर टिड्डियों को नियंत्रित कर नष्ट किया जा सके. इस दौरान तहसीलदार मादाराम, सहायक निदेशक टिड्डी नियंत्रण बलराम मीना, डाॅ. मिथलेश आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.