रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना महामारी के मद्देनजर जिलेभर में नीम हकीमों और झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा, जाखड़ी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार व रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम ने जाखड़ी गांव में कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से संचालित क्लिनिक को सीजकर दवाइयों को जब्त किया गया.
साथ ही क्लिनिक संचालनकर्ता अरविंद कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव में अरविंद कुमार की ओर से फर्जी डिग्री के साथ लोगों का इलाज करना एवं बिना वैध अनुज्ञा पत्र के एलोपैथिक दवाइयों को कब्जे में रखने पर अभियुक्त अरविंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. वहीं प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम के जाखड़ी गांव में आने की भनक लगते ही क्लिनिक संचालनकर्ता अरविंद कुमार मौके से फरार हो गया.
आजोदर गांव में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर ग्राम पंचायत आजोदर की ओर से आजोदर गांव की विभिन्न गली-मोहल्लों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया. साथ ही सरपंच विकास कुमार सोलंकी ने ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.
जालोर सिरोही सीमा पर रूपावटी गांव में चेक पोस्ट स्थापित
रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रदेश भर में प्रशासन की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा व कोविड गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. इसी कड़ी में रानीवाड़ा तहसील के जालोर सिरोही सीमा पर रूपावटी गांव में चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. यहां आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं व विवाह में जाने वाले वाहनों की जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. रानीवाड़ा के निकट लगने वाली सिरोही सीमा पर चेक पोस्ट लगाया गया है. जहां पर निजी वाहनों की जांच की जा रही है.
मालवाड़ा कस्बे में ग्रामीणों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
आदर्श विद्या मंदिर मालवाड़ा के अध्यक्ष एवं जैन देवस्थान पेढ़ी के ट्रस्टी डॉ. शान्तिलाल द्वारा रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा कस्बे में राेग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों एवं व्यापारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल मांगीलाल, राजेश कुमार, पुखराज जीनगर, कृष्ण कुमार सुथार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.