रानीवाड़ा (जालोर). प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार ने राज्य से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के आदेश जारी कर रखे हैं. जिसको लेकर अब जालोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रानीवाड़ा प्रशासन ने गुजरात सीमा से लगते रूपावटी चेक पोस्ट और मण्डारडी चेक पोस्ट पर पुलिस जाब्ता तैनात कर चौकसी बढ़ा दी है.
उपखंड अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि, देश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर क्षेत्र की गुजरात सीमा पर स्थित रूपावटी नाके पर पुलिस चेक पोस्ट लगाकर 24 घंटे पुलिस और मेडिकल टीम को पुन: तैनात किया गया है. साथ ही बिना सक्षम अनुमति के आने-जाने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में गुजरात से लगती सीमाओं को दोबारा से सील कर दिया गया है. साथ ही पासधारक वाहनों के अलावा सभी वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
पढ़ेंः SPECIAL: घर-घर जाता है यह मिल्क ATM...इन विशेषताओं के साथ लोगों में हो रहा लोकप्रिय
कोरोना के बढ़ते कहर के कारण क्षेत्रवासियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों की नींद उड़ी हुई है. जिले में प्रशासन एक बार फिर से एक्शन मोड में नजर आ रहा है. गुरुवार को रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल और तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने रूपावटी चेक पोस्ट पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. वहीं, इस दौरान चेक पोस्ट पर बिना परमिशन के प्रवासियों को लेकर जा रही बसों को तहसीलदार मीणा ने वापस भेज दिया. साथ ही चेक पोस्ट पर आने-जाने वालों लोगों से कारण पूछकर सख्ती दिखाई जा रही है और आने-जाने वाले लोगों की सूची भी बनाई जा रही है. इसके अलावा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठूलाल मेघवाल ने भी मय जाप्ता के गुजरात की सीमाओं पर गश्त लगाकर जायजा लिया.