जालोर. जिले के भीनमाल नगर पालिका में बुधवार को ईओ आशुतोष आचार्य को पट्टा (Big action of ACB in Jalore) जारी करने के एवज में 4 लाख रुपए बतौर रिश्वत लेते एसीबी ने (ACB arrested two municipal workers) ट्रैप किया. आरोपी ईओ को गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी की टीम ने एक लिपिक को भी मामले में गिरफ्तार किया है.
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें आवासीय प्लॉट के पट्टे के लिए ईओ आचार्य के 12 लाख रुपए मांगने की बात कही गई थी. पांच लाख में बात तय हुई थी जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि एसीबी उप महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर जालोर एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में भीनमाल में ये कार्रवाई की गई.
इस दौरान मौके से ईओ आशुतोष आचार्य और कनिष्ठ सहायक जगदीश जाट को चार लाख की रिश्वत के साथ एसीबी ने गिरफ्तार किया. अब आरोपियों से भीनमाल थाने में पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के ठिकानों पर भी एसीबी की टीम छापेमारी कर तलाशी लेगी.