जालोर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र के मादड़ी गांव में लेनदेन को लेकर तीन लोगों ने शराब पार्टी के बाद ज्वेलर कांतिलाल सोनी की हत्या कर दी थी. इस मामले का खुलासा कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर (Accused of murder arrested in Jalore) लिया.
जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि आहोर थाना क्षेत्र के मादड़ी में हुई ज्वेलर की हत्या मामले में मृतक कांतिलाल सोनी के भाई प्रवीण कुमार ने पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी कांतिलाल को घर से बुलाकर लेकर गये थे. लेकिन कांतिलाल वापस नहीं लौटा. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बनाकर पड़ताल की. इस दौरान ज्वेलर का शव गांव में ही एक युवक के घर मिला था. उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों रणछोड़ सिंह, अशोक सिंह और खुशालाराम को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: पाली: क्वॉरेंटाइन हुआ दोस्त ही निकला हत्यारा, शराब पार्टी के दौरान झगड़े में कर दी थी दोस्त की हत्या
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मादड़ी में शराब पार्टी के दौरान आपसी लेनदेन को लेकर विवाद में ज्वेलर कांतिलाल की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या की थी. घटना के बाद आरोपी सुरेश्वर पहाड़ी की तरफ भाग गए थे, लेकिन स्थानीय पुलिस ने तखतगढ़, सुमेरपुर, सिरोही, आबुरोड़, खैरवाड़ा व अहमदाबाद की तरफ टीम भेज तलाशी करवाई। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर सुरेश्वर पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद पहाड़ियों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.